अधिकारियों को गुमराह कर डलवाया छापा, हकीकत सामने आई तो मौके से फरार

सुनसान घर में एक निजी कंपनी के नाम से निर्मित सैनिटाइजर व आयल बरामद कराया। इसके बाद जब हकीकत से पर्दा उठा तो पुलिस भी हैरान रह गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:49 PM (IST)
अधिकारियों को गुमराह कर डलवाया छापा, हकीकत सामने आई तो मौके से फरार
अधिकारियों को गुमराह कर डलवाया छापा, हकीकत सामने आई तो मौके से फरार

सम्भल, जेएनएन| गुन्नौर क्षेत्र के गांव दुबारी कलां में देश की बड़ी कंपनी का अधिकृत अधिकारी बताकर छापा डलवाने वाले युवक ने बड़ी संख्या में सामान की बरामदगी कराई। जब एसडीएम के निर्देश पर छापा डालने वाली टीम को शक हुआ तो युवक मौके से भाग गया। टीम ने मौके से काफी संख्या में सैनिटाइजर और ऑयल बरामद किया है।

सोमवार को नगला खेमा थाना माट जनपद मथुरा निवासी जीतू शर्मा पुत्र प्रेमकुमार ने उपजिलाधिकारी कार्यालय गुन्नौर पहुंचकर लिखित में शिकायती पत्र देकर कोतवाली गुन्नौर के गांव दुबारी कलां में एक बड़ी कंपनी के नाम से नकली सैनिटाइजर व आयल निर्मित करने की सूचना दी। सूचना पर संज्ञान लेते हुये तत्काल उपजिलाधिकारी कार्यालय से दीपक शर्मा औषधि सहायक आयुक्त मुरादाबाद मण्डल को अवगत कराया। सूचना पाकर दीपक शर्मा व नरेश मोहन औषधि निरीक्षक सम्भल व राजेश कुमार औषधी निरीक्षक जनपद अमरोहा पुलिस टीम के साथ दुबारी कलां गांव पहुंचे। थाना प्रभारी गुन्नौर डीके शर्मा ने बताया कि जीतू ने खुद ही बताया कि एक बोरे में 1300 बोतल नकली सैनिटाइजर व एक बोरे में 75 बोतल नकली ऑयल है। यही पुलिस को शक हुआ कि उसे संख्या कैसे मालूम है। वह मौके से फरार हो गया। पुलिस सामान जब्त कर लिया। गिनती के दौरान 1328 सैनिटाइजर की बोतल व डाबर आयल की 85 बोतलें बरामद हुई।

chat bot
आपका साथी