छात्रा को शादी का झांसा देकर सीआरपीएफ के दारोगा ने किया दुष्कर्म Moradabad news

सीआरपीएफ के दारोगा ने शादी का झांसा देकर डीएलएड की छात्रा से दुष्कर्म किया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 31 Dec 2019 01:34 PM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 06:05 PM (IST)
छात्रा को शादी का झांसा देकर सीआरपीएफ के दारोगा ने किया दुष्कर्म Moradabad news
छात्रा को शादी का झांसा देकर सीआरपीएफ के दारोगा ने किया दुष्कर्म Moradabad news

मुरादाबाद : सीआरपीएफ के दारोगा ने शादी का झांसा देकर डीएलएड की छात्रा से दुष्कर्म किया। विश्वास जमाने के लिए छात्रा की खून से मांग भरकर होटल में कई बार संबंध बनाए। गर्भपात की दवा से उसकी हालत बिगड़ी तो पीछा छुड़ाने में लग गया। अब उसके परिवार वाले शादी करने के लिए 40 लाख रुपये की मांग कर रहे हैैं। 

फेसबुक के जरिए परवान चढ़ा प्यार 

छात्रा ने सोमवार को एसएसपी से मुलाकात की। बताया वह मौसेरी बहन के घर रहकर डीएलएड की पढ़ाई कर रही थी। फेसबुक के माध्यम से 20 अगस्त को थाना पाकबड़ा के एक गांव निवासी सीआरपीएफ के दारोगा से उसकी दोस्ती हो गई। वह बहन की ससुराल पक्ष का रिश्तेदार था। इसके बाद वाट्सएप, मैसेंजर पर वीडियो कॉलिंग होने लगी। दारोगा ने शादी का वादा किया। उसने भी हामी भर दी। इसके बाद मुलाकातें होने लगीं। 

विश्वास में लेने के लिए खून से भर दी छात्रा की मांग 

चार अक्टूबर, 18 को आरोपित उसे होटल में ले गया। वहां अंगूठी पहनाई और कमरे में चलने की जिद करने लगा। मना किया तो विश्वास जमाने के लिए अंगुली से खून निकालकर मांग भर दी। कमरे में आरोपित ने उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद हम पति-पत्नी की तरह व्यवहार करने लगे। आरोपित ने कहा बड़े भाई की शादी होने के बाद उसकी होगी। आरोपित ने कई बार उसे होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। उसके एक रिश्तेदार के यहां वह शादी में भी शामिल हुई। वहां उसके परिवार वालों ने उसे भी बहू के रूप में स्वीकार किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। 14 अगस्त को आरोपित उसे फिल्म दिखाने ले गया। वहां उसने उसे गर्भपात के लिए दवा खिला दी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। 

दहेज में रख दी 40 लाख रुपये की मांग 

इसके बाद उसने आरोपित को कई बार फोन किए, लेकिन फोन नहीं उठाया। सोशल मीडिया पर भी उसे ब्लॉक कर दिया। परिवार वाले शादी की बात करने उसके घर गए तो दहेज में चालीस लाख रुपये की मांग रख दी। कम करने पर 30 लाख तक पर आ गए। पीडि़ता के परिजनों के पास दहेज की मांग की रिकार्डिंग भी है। मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। एसएसपी ने महिला थाने की प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं।   

chat bot
आपका साथी