सम्भल में कांस्टेबल ने पुलिस चौकी पर सरकारी पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट भी मिला

जिले के हयातनगर थाने की पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मैनपुरी से दो माह पहले ही स्थानांतरण होकर सिपाही की सम्भल जिले में तैनाती हुई थी। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 03:37 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 03:37 PM (IST)
सम्भल में कांस्टेबल ने पुलिस चौकी पर सरकारी पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट भी मिला
चौकी पर तैनात सिपाही ने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी

सम्भल, जेएनएन। जिले के हयातनगर थाने की पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मैनपुरी से दो माह पहले ही स्थानांतरण होकर सिपाही की सम्भल जिले में तैनाती हुई थी। सिपाही द्वारा खुदकुशी करने की सूचना पर एसपी, एएसपी, सीओ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।

जनपद बिजनौर जनपद के थाना चांदपुर अंतर्गत गांव खेखड़ी निवासी अंकित यादव (24)पुत्र राजबर्धन सिंह वर्ष 2015 बेच के सिपाही थे। दो माह पहले यह मैनपुरी से स्थानांतरण होकर सम्भल जिले में आए थे। अब इनकी तैनाती हयातनगर थाना क्षेत्र की हयातनगर चौकी पर थी। मंगलवार को दोपहर 1 बजे अंकित यादव कमरे में था। इसी दौरान इसने सरकारी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। फायर की आवाज सुनकर साथी सिपाही कमरे की तरफ दौड़े तो अंदर का जारा देखकर दंग रह गए। अंकित यादव जमीन पर पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर एसपी यमुना प्रसाद, एएसपी, आलोक कुमार जायसवाल, सीओ अरुण कुमार सिंह, कोतवाली विद्युत गोयल मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मौके सेसुसाइड नोट मिला है, लेकिन अभी तक पुलिस ने यह नहीं बताया कि सुसाइड नोट में क्या लिखा हुआ है। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि कांस्टेबल ने खुदकुशी की है। ऐसे कदम उसने क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। 

chat bot
आपका साथी