प्रेमी को दूसरे युवक संग घूमती मिली प्रेमिका, युवती ने खाया जहरीला पदार्थ

युवती दूसरे प्रेमी युवक के साथ घूम रही थी तभी सामने पहला प्रेमी आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 03:25 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 03:25 PM (IST)
प्रेमी को दूसरे युवक संग घूमती मिली प्रेमिका, युवती ने खाया जहरीला पदार्थ
प्रेमी को दूसरे युवक संग घूमती मिली प्रेमिका, युवती ने खाया जहरीला पदार्थ

मुरादाबाद : युवती दूसरे प्रेमी युवक के साथ घूम रही थी तभी सामने पहला प्रेमी आ गया। यह देख युवती होश उड़ गए। प्रेमी की फटकार और पिटाई से क्षुब्ध युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ी तो परिजन युवती को लेकर पहुंचे अस्पताल हालत बिगड़ी तो परिजन युवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। चिकित्साधिकारी ने हालत गंभीर होने पर पुलिस को सूचना दी और बेहतर उपचार के लिए युवती को रेफर कर दिया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने सीएचसी पहुंच कर परिजनों से मामले की जानकारी ली। प्रेमिका को दूसरे युवक संग देखकर ठिठक गए युवक के पैर मामला सम्भल जनपद के चन्दौसी का है। चन्दौसी के एक मोहल्ला की युवती का प्रेम प्रसंग नगर के ही एक युवक से चल रहा था। मंगलवार की दोपहर युवती दूसरे युवक के साथ एक पार्क में घूम रही थी। उसी समय सामने के रोड से युवती का पहला प्रेमी गुजरा तो उसकी नजर युवती और उसके दूसरे प्रेमी पर पड़ गई। ये देख युवक के पैर ठिठक गए। युवती को जमकर खरी खोटी सुनाई और चांटा भी मारा

उसने खुद को ठगा महसूस समझ कर युवती को जमकर खरी खोटी सुनाई और चांटा भी लगा दिया। पुराने प्रेमी से अपमानित होकर युवती अपने घर चली गई। प्रेमी के सामने पोल खुलने पर युवती घर जाकर किया जहरीले पदार्थ का सेवन

प्रेमी के सामने पोल खुलने और उससे अपमानित युवती ने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ी तो परिजनों को जानकारी हुई। परिजन युवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। सरकारी अस्पताल से सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार भी फोर्स के साथ अस्पताल पहुंच गए और घटना के बावत जानकारी ली। पुलिस कर रही है मामले की जांच पड़ताल, होगी कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी