धुंध से हुई सुबह की शुरुआत, आज हो सकती है बारिश, जान‍िए कैसा रहेगा मुरादाबाद का मौसम

मौसम व‍िशेषज्ञों के अनुसार 30 दिसंबर को मौसम साफ रहने का अनुमान जताया जा रहा है। लेकिन नया साल शुरू होने पर ठंड और बढ़ने की भविष्यवाणी की गई है। अगले सप्ताह धूप नहीं निकलने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ। कोहरा भी बढ़ेगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 29 Dec 2021 07:59 AM (IST) Updated:Wed, 29 Dec 2021 07:59 AM (IST)
धुंध से हुई सुबह की शुरुआत, आज हो सकती है बारिश, जान‍िए कैसा रहेगा मुरादाबाद का मौसम
मंगलवार को दिन भर बादलों के साथ लुकाछिपी करते रहे सूर्यदेव,

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मौसम में तेजी के साथ बदलाव आने लगा है। मौसम व‍िभाग के अनुसार आज बारिश होने की संभावना है। बादल छाए रहेंगे, ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं कल मौसम साफ रहने का अनुमान जताया जा रहा है। लेकिन, नया साल शुरू होने पर ठंड और बढ़ने की भविष्यवाणी की गई है। अगले सप्ताह धूप नहीं निकलने से लोगों का जनजीवन प्रभावित होगा। कोहरा भी लोगों को परेशान करेगा। 

मंगलवार को मौसम फिर खराब हो गया। सुबह से धूप नहीं निकलने से ठंड बढ़ गई। तापमान में गिरावट भी आई है। मंगलवार को अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस तापमान और दस डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। लेकिन गलन कम महसूस की गई। सुबह 10:30 बजे बादलों से सूरज बाहर निकला तो धरती पर धूप की किरणें नजर आईं। लेकिन, सूरज बार-बार बादलों के संग लुकाछिपी करता रहा। जिससे दोपहर तक थोड़ा मौसम गर्म था। लेकिन, तीन बजे के बाद से ठंड अधिक महसूस की गई। लेकिन, मौसम में गर्माहट थी। दोपहर तीन बजे के बाद बाहर निकलने पर ठंड से कंपकपी छूट रही है। लेकिन,चंद मिनट में ही गायब हो गई। मौसम विशेषज्ञों ने पाला पड़ने से आलू समेत अन्य सब्जियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। ठंड बढ़ते ही बाजार में मोजे-दस्ताने, कैप और इनर वियर की खरीदारी बढ़ गई है। लोग शरीर को गर्म रखने वाली चीजों में तिल के लड्डू, गजक, अंडा समेत मेवा का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर च‍िक‍ित्‍सकों ने ऐसे मौसम में व‍िशेष सावधानी बरतने की बात कही है। खासकर द‍िल और सांस संबंधी रोग‍ियों को सचेत रहने की ह‍िदायत दी गई है। 

यह भी पढ़ें :-

यूपी के 18 पुलिसकर्मियों पर दुष्‍कर्म के मुकदमे, अपराध के दलदल में फंस रहे कानून के रखवाले, पढ़ें ड‍िटेल

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले शातिर बदमाशों की संपत्ति जब्त करेगी पुलिस, शांति व्‍यवस्‍था के ल‍िए उठाए जाएंगे बड़े कदम

मुरादाबाद के जैनुल आबेदीन ने तोड़ा अमेरिका के धावक का रिकार्ड, रनिंग मशीन पर लगातार 12 घंटे तक लगाई दौड़

मुरादाबाद में दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर की गई थी बच्ची की हत्या, शरीर पर म‍िले जख्मों के 10 न‍िशान

chat bot
आपका साथी