आयुष्मान योजना से इलाज में मुरादाबाद का तीर्थंकर महावीर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर अव्वल

TMU of Moradabad tops in treatment with Ayushman Yojana प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान के तहत मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने में टीएमयू प्रदेश में अव्वल होने का दावा किया गया है। तीर्थंकर महावीर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर ने प्रदेश में नया कीर्तिमान बनाया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 06:55 AM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 06:55 AM (IST)
आयुष्मान योजना से इलाज में मुरादाबाद का तीर्थंकर महावीर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर अव्वल
यूपी के गैर सरकारी अस्पतालों में मिला पहला स्थान।

मुरादाबाद, जेएनएन। TMU of Moradabad tops in treatment with Ayushman Yojana : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान के तहत मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने में टीएमयू प्रदेश में अव्वल होने का दावा किया गया है। तीर्थंकर महावीर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर ने प्रदेश में नया कीर्तिमान बनाया है। आयुष्मान के तहत रिकार्ड मरीजों का उपचार किया गया। नतीजतन टीएमयू अस्पताल यूपी में सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कालेजों में नंबर वन पर आया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य की अस्पताल टीम ने लगभग 2300 गंभीर बीमारियों के मरीज नी-रिप्लेसमेंट, कार्डियक सर्जरी, हिप रिप्लेसमेंट, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और कोविड-19 का निश्शुल्क इलाज कराया है।

कोरोना की प्रथम लहर में भी टीएमयू कोविड-19 अस्पताल ने यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों को सेहतमंद किया था। उत्कृष्ट वर्किंग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद टीएमयू अस्पताल की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने आला प्रबंधन को साधुवाद दिया था। टीएमयू अस्पताल कोविड पेंडेमिक के दौरान पहले दिन से यूपी सरकार के साथ खड़ा है। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के चांसलर सुरेश जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन का आयुष्मान मित्रों को दिशा निर्देशन मिलता रहा। आयुष्मान मित्र गौरव अग्रवाल, नासिर, रोहित त्यागी, जितेन्द्र चौधरी के उत्कृष्ट कार्यों पर डायरेक्टर प्लानिंग एंड डेवलेपमेंट विपिन जैन ने प्रोत्साहन पुरस्कार के तौर पर नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

उद्यमिता के क्षेत्र में टीएमयू से मिलेगी राह : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बाश इंडिया फाउंडेशन के साथ टीएमयू के संग स्किल्स डवलपमेंट, एमएसएमई कैपेसिटी बिल्डिंग, सोशल सर्विस प्रोफेशनस, ट्रेनर कैपेसिटी बिल्डिंग, एनजीओ कैपेसिटी बिल्डिंग क्षेत्रों में करार हुआ है। इसी जनवरी में हुए इस करार के बाद टीएमयू की फैकल्टी की बंगलुरू से आनलाइन ट्रेनिंग हो चुकी है। टीएमयू की एसोसिएट डीन और बाश टीएमयू इंडस्ट्री एकेडमिया कोलेब्रेशन लीड, आइएसीएल डा. मंजुला जैन ने बताया, बाश की ओर से यूपी में टीएमयू सहित दो ही सेंटर खुले हैं।

चार दिनी इस ट्रेनिंग के लिए चयनित प्रतिभागियों को किट वितरित की गईं। बाश इंडिया फाउंडेशन के सीनियर जनरल मैनेजर व सीएसआर हेड ओपी गोयल वर्चुअली मौजूद रहे। सीनियर ऑफिसर रोहित कुमार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डा. आदित्य शर्मा ने टूल वितरण किया। टीएमयू कुलाधिपति सुरेश जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन, एमजीबी अक्षत जैन ने कहा, टीएमयू का यह स्किल्स एंटरप्रेन्योरशिप डवलपमेंट सेंटर युवाओं का स्वर्णिम करियर बनाएगा।

chat bot
आपका साथी