कोरोना वैक्सीन अब 14 साल के किशोरों को भी लग सकेगी, पढ़ें कैसे होगा वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन

Teenager Vaccination Update कोरोना से बचाव के लिए सभी को देश भर में निश्शुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। अभी तक 15 साल से अधिक आयु वाले ही इसके लिए पात्र थे लेकिन अब 14 वर्ष पूरी कर चुके किशोर भी वैक्सीन लगवा सकेंगे।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 02:03 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 02:03 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन अब 14 साल के किशोरों को भी लग सकेगी, पढ़ें कैसे होगा वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन
शुरुआत में हेल्थ वर्कर और फंंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई गई।

मुरादाबाद, जेएनएन। Teenager Vaccination Update : कोरोना से बचाव के लिए सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है। अभी तक 15 साल से अधिक आयु वाले ही इसके लिए पात्र थे, लेकिन अब 14 वर्ष आयु पूरी कर चुके किशोर भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। देश में 16 जनवरी 2021 से कोरोना से बचाव का टीकाकरण किया जा रहा है। शुरुआत में हेल्थ वर्कर और फंंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद आम आदमी को वैक्सीन लगाई गई।

जून माह से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को वैक्सीन लगाई जा रही है।पिछले दिनों 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया। अभी तक 40 हजार से अधिक किशोरों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब कोविन पोर्टल पर 14 साल पूरे कर चुके किशोर भी वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। सीएमओ डा. एसपी सिंह ने बताया कि कोविन पोर्टल 14 साल पूरे कर चुके किशोरों का पंजीकरण स्वीकार कर रहा है। ऐसे में जिले में 14 साल आयु पूरी कर चुके लोग भी अपना पंजीकरण कराकर वैक्सीन लगवा सकते हैं और इस महामारी से अपना बचाव कर सकते हैं।

वैक्सीनेशन नहीं कराने वालों को भी दिया जाए नोटिस : जिला पंचायतराज अधिकारी दमनप्रीत कौर ने कहा कि यदि कोई समझाने के बाद भी वैक्सीनेशन को तैयार नहीं होता है तो उसके खिलाफ भी नोटिस जारी किए जाए। यह निर्देश उन्होंने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में किए जा रहे सहयोग की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग वेक्सीनेशन के कार्य में जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराए।

उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों समेत अन्य के सहयोग से वैक्सीनेशन में तेजी आई है लेकिन अभी इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ढिलाई पर अब तक 150 ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। सूचनाएं मिल रही हैं कुछ लोग जान बूझकर वैक्सीनेशन से पीछे हट रहे हैं। ऐसे लोगों को नोटिस जारी किए जाएं। उन्हें सरकारी राशन विक्रेता राशन नहीं दें। वहीं बिजली विभाग के लोग ऐसे लोगों के घर पर पहुंच कार्रवाई करें। सोमवार को कार्यालय में समीक्षा के दौरान अन्य निगरानी स्टाफ भी मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी