आजम खा के मुहल्ले में बिजली चेकिंग के लिए फोर्स के साथ पहुंची टीम

मुरादाबाद : पूर्व मंत्री आजम खा के मुहल्ले में बिजली विभाग ने चेकिंग की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Sep 2018 10:25 AM (IST) Updated:Sun, 30 Sep 2018 10:25 AM (IST)
आजम खा के मुहल्ले में बिजली चेकिंग के लिए फोर्स के साथ पहुंची टीम
आजम खा के मुहल्ले में बिजली चेकिंग के लिए फोर्स के साथ पहुंची टीम

मुरादाबाद : पूर्व मंत्री आजम खा के मुहल्ले में बिजली विभाग ने चेकिंग की। इस बार भारी पुलिस बल साथ रहा। यहा पहले भी चेकिंग की गई थी, तब लोगों ने बिजली कर्मियों पर पथराव कर दिया था। पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी थी। इस पर मुकदमा भी दर्ज हुआ। विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

बिजली विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने शनिवार को पुलिस व पीएसी के साथ आजम खा के मुहल्ले घेर मीरबाज खा में चेकिंग अभियान चलाया। आसपास के मुहल्लों में भी चेकिंग की गई। भारी पुलिस बल को देख लोगों में हड़कंप मच गया। फोर्स को देख लग रहा था, जैसे क‌र्फ्यू लगा हो। 17 सितंबर को भी इसी इलाके में स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची बिजली विभाग की चेकिंग टीम को लोगों ने दौड़ा लिया था। अधिकारी इस बार भारी पुलिस फोर्स के साथ खुद चेकिंग टीम के साथ मौजूद रहे। किसी भी हालात से निबटने के लिए भारी पुलिस फोर्स के अलावा बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लोगों के घरों में चेकिंग करते नजर आए। यहा बिजली चोरी पकड़ने के साथ कई घरों में मीटरों में खराबी मिली। कई लोग तो मकानों पर ताला लगाकर गायब हो गए। बिजली अधिकारियों का कहना है कि जो लोग मकान बंद कर गायब होंगे। उन्हें नोटिस जारी होंगे और चेकिंग की कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग ने छह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और साथ ही दस बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।

अधिशासी अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि अब प्रशासन के साथ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, जो भी बिजली चोरी करते हुए मिलेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। आज चेकिंग के दौरान एसडीएम सदर राजेश कुमार और सीओ सिटी ओपी आर्य भी मौजूद रहे। दंगा कराने की साजिश : आजम

रामपुर :पूर्व मंत्री आजम खा ने कहा कि यह बिजली चेकिंग नहीं , बल्कि ये उन लोगों का सुनियोजित कार्यक्रम है, जो रामपुर में दंगा कराना चाहते हैं। आज यहा अघोषित क‌र्फ्यू था। पूरे मुहल्ले को और मेरे घर को पीएसी ने चारों तरफ से घेर रखा था। रामपुर को कश्मीर बनाना चाहते हैं। इसीलिए गरीबों को सता रहे हैं। शासन और प्रशासन को शर्म आनी चाहिए। प्रशासन गरीबों पर अपनी ताकत दिखा रहा है। ताकत दिखानी है तो बड़ी फैक्ट्रियों और बड़ी कोठियों पर जाकर ताकत दिखाओ, जहा बीस-बीस एसी चल रहे हैं। जाहिर है जब इस इलाके में कोई अप्रिय घटना होगी तो मेरे घर में घुसकर मेरे परिवार को भी गोली मारी जाएगी। दरअसल, प्रशासन भी शासन की मंशा पर मुसलसल हमारी हत्या की कोसिश में लगा है। हम इस वक्त और हर वक्त क्लोज सर्किट कैमरों की जद में हैं। हमारे ईर्द गिर्द कैमरे लगा रखे हैं और हमारे विरोधियों के मोबाइल पर उन कैमरों को डाल दिया गया है। हमारी कहा हत्या हो जाए, ऊपर वाला जानता होगा, या सरकार। प्रशासन इसमें बराबर का हिस्सेदार है। मुसलमानों को बहुत तंग किया जा रहा है, ताकि मुसलमान रिएक्शन करें। मुसलमान खुद को नंबर तीन का शहरी मान चुका है और हम तो खुद कह रहे हैं कि मुसलमानों का वोट का अधिकार खत्म कर दिया जाए।

chat bot
आपका साथी