मुरादाबाद में सामने आया हैरतअंगेज मामला, फिल्मी स्टाइल में चलते ट्रक से हो गई चोरी Moradabad news

यह हैरतअंगेज वाकया है मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र का। यहां एक चलते ट्रक से साढ़े तीन लाख रुपये कीमत की दो टन जिंक गायब हो गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 01:00 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 01:30 PM (IST)
मुरादाबाद में सामने आया हैरतअंगेज मामला, फिल्मी स्टाइल में चलते ट्रक से हो गई चोरी Moradabad news
मुरादाबाद में सामने आया हैरतअंगेज मामला, फिल्मी स्टाइल में चलते ट्रक से हो गई चोरी Moradabad news

मुरादाबाद, जेएनएन। हॉलीवुड व बॉलीवुड की कई फिल्मों में आपने चलती गाडिय़ों, टे्रनों आदि से चोरी के सीन देखें होंगे लेकिन, अब ऐसा ही एक मामला हकीकत में सामने आया है। यह हैरतअंगेज वाकया है मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र का। यहां एक चलते ट्रक से साढ़े तीन लाख रुपये कीमत की दो टन जिंक गायब हो गई। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।

बुलंदशहर के सलावत गंगावली गांव निवासी शाहवेज पुत्र साजिद और राजा पुत्र रिजवान ट्रक चालक हैं। इनके मुताबिक मंगलवार रात दोनों उत्तराखंड के पंतनगर से जिंक से भरा ट्रक लेकर फरीदाबाद के लिए रवाना हुए। ट्रक में 39 टन जिंक लदी थी। रात एक बजे वह भोजपुर क्षेत्र में सिरसवां दोराहे के समीपएक ढाबे पर रुके। चाय पीने के बाद ट्रक की छानबीन की। तब पता चला कि दो टन जिंक की सिल्ली गायब है। ट्रक चालकों ने इसकी जानकारी तत्काल अपने मालिकों को दी। पुलिस को भी अवगत कराया। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद ट्रक थाने ले आई। ट्रक चालकों के मुताबिक उन्होंने रामपुर के टांडा में वाहन का निरीक्षण किया था। वहां सबकुछ ठीक था। गायब जिंक की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा चलते ट्रक में चोरी संदेह खड़ा करती है। तहरीर मिलने के बाद घटना की जांच होगी। इसके बाद ही पर्दे के पीछे तस्वीर साफ हो सकेगी। 

chat bot
आपका साथी