नरेंद्र मोदी और प्रवीण तोगडिय़ा के आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर मुकदमा

फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व हिंदू परिषद अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा के आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 11:09 AM (IST)
नरेंद्र मोदी और प्रवीण तोगडिय़ा के आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर मुकदमा
नरेंद्र मोदी और प्रवीण तोगडिय़ा के आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर मुकदमा

मुरादाबाद(जेएनएन)। फेसबुक पर मुरादाबाद के कटघर के गांव रफातपुर निवासी युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा के आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दिए। साथ ही ङ्क्षहदू धर्म के देवी-देवताओं पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

यह भी पढ़ें: घर वापसीः मुस्लिम समुदाय के दर्जन भर से ज्यादा सदस्यों ने अपनाया हिंदू धर्म

आरोपी युवक रफातपुर निवासी अजीत सिंह है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को फेसबुक पर पोस्ट किए गए फोटो और कमेंट दिखाकर गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने अजीत का फेसबुक अकाउंट चेक कर जन भावनाओं से खिलवाड़ और माहौल खराब करने के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कटघर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आइपीएस रवि कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। विहिप के प्रांत मंत्री मनोज व्यास ने कहा कि अगर पुलिस इसमें आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो विहिप कड़े कदम उठाएगी। 

यह भी पढ़ें: आजम को हत्या की आशंकाः जिसकी सुरक्षा में कम की गई वह बाद में मार दिया गया

chat bot
आपका साथी