मुरादाबाद से छह साल पहले चोरी हुई रिवाल्वर के साथ सपा नेता का करीबी गिरफ्तार, कानपुर की गन फैक्ट्री में बनी थी रिवाल्वर

SP leaders close friend arrested in Moradabad with revolver क्राइम ब्रांच की एसओजी टीम के साथ ही गलशहीद थाना पुलिस ने छह साल पहले चोरी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित जिले के एक बड़े सपा नेता का करीबी है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 09:30 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 09:30 AM (IST)
मुरादाबाद से छह साल पहले चोरी हुई रिवाल्वर के साथ सपा नेता का करीबी गिरफ्तार, कानपुर की गन फैक्ट्री में बनी थी रिवाल्वर
गलशहीद थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

मुरादाबाद, जेएनएन। SP leaders close friend arrested in Moradabad with revolver : क्राइम ब्रांच की एसओजी टीम के साथ ही गलशहीद थाना पुलिस ने छह साल पहले चोरी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित जिले के एक बड़े सपा नेता का करीबी है। पुलिस ने आरोपित के पास से रिवाल्वर बरामद करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की।

मुगलपुरा थाना क्षेत्र के लालबाग निवासी सरवर मिर्जा एक फर्म के काम करता था। इसके बाद वह जिले में एक सपा नेता के साथ हमेशा रहता था। रविवार को गलशहीद थाना पुलिस ने प्रिंस रोड में चेकिंग के दौरान बाइक सवार सरवर मिर्जा को रोका। वह पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस कर्मियों को शक हुआ, उन्होंने दौड़ाकर आरोपित को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास एक रिवाल्वर बरामद हुई।

जांच में पता चला कि यह रिवाल्वर कानपुर की गन फैक्ट्री की बनी हुई है। वहीं, इस रिवाल्वर के चोरी होने की रिपोर्ट साल 2014 में रामपुर जनपद के अजीम नगर थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बताया कि इस रिवाल्वर की लाइसेंस रामपुर जनपद के टांडा निवासी याकूब के नाम पर जारी हुआ था। वह पेशे से शिक्षामित्र है। हालांकि अभी तक पुलिस की पूछताछ में चोरी से रिवाल्वर खरीदने की बात सामने आई है। गलशहीद थाना प्रभारी कपिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही रिवाल्वर कैसे आरोपित के पास पहुंची, इसकी भी जानकारी जुटाने की कार्रवाई की जा रही है।

मोबाइल लुटेरा गिरफ्तार : मझोला थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। मझोला थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान सोनू छेत्री निवासी चड्ढा गोदाम बुद्धि विहार को सोमवार को आकांक्षा नर्सिंग होम के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से चोरी के मोबाइल के साथ स्कूटी बरामद की गई है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी