तहेरे भाई को फंसाने के लिए बेटे ने पिता को मार दी गोली Sambhal News

गुन्नौर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी ने बताया कि घायल को इलाज के लिये भेज दिया गया है। बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 08:15 AM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 08:16 AM (IST)
तहेरे भाई को फंसाने के लिए बेटे ने पिता को मार दी गोली  Sambhal News
तहेरे भाई को फंसाने के लिए बेटे ने पिता को मार दी गोली Sambhal News

सम्भल, जेएनएन। जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव रजवाना में संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग को गोली लग गई। घायल के बेटे ने तहेरे भाई पर आरोप लगाया। पुलिस की जांच में पता चला कि तहेरे भाईयों को फंसाने के लिये बेटे ने ही पिता को गोली मार दी।

यह है पूरा मामला

रजवाना निवासी भूरे (55) को शुक्रवार को घर पर ही गोली लगी। बेटे ने इसकी सूचना दी तो पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनावाई में भर्ती कराया जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि भूरे के बेटे रविंद्र का 22 अप्रैल को अपने तहेरे भाई के साथ विवाद हो गया था। दूसरे पक्ष से रचना पत्नी रघुवीर व ब्रजेश पुत्र रामखिलाड़ी घायल हो गये थे। पुलिस ने रचना की तहरीर के आधार पर रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इससे क्षुब्ध होकर अपने तहेरे भाइयों को फंसाने के लिए अपने पिता के सीने में बायीं तरफ गोली मार दी। 

रहस्य बनी कनैटा के दोस्तों की खुदकशी

हसनपुर: सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव कनैटा निवासी गोङ्क्षवद एवं टेकचंद के फांसी लगाकर खुदकशी करने की कहानी पहेली बनकर रह गई है। शुक्रवार को दिन भर लोगों की जुबान पर यहीं चर्चा रही। गुरुवार की दोपहर गोङ्क्षवद ङ्क्षसह ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली थी। दोस्त की मौत का पता लगने पर टेकचंद उसके घर पहुंचा। टेकचंद ने अपने हाथों दोस्त की अर्थी तैयार कराई। उसे ऐसा सदमा पहुंचा कि पांच घंटे बाद मौका पाकर वह भी अपने घर में फांसी पर झूल गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। 

कार्रवाई से इन्कार 

सूचना पाकर पुलिस गांव में पहुंची थी लेकिन, परिजनों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। गोङ्क्षवद एवं टेकचंद की दोस्ती से लेकर मृत्यु तक की चर्चा लोगों की जुबान पर रही। पांच घंटे के अंतराल में दोनों युवकों ने खुदकशी कर दुनिया को अलविदा क्यों कहा? यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी। उझारी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण चौधरी ने बताया अभी इस मामले में किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है। पुलिस अपने स्तर से कारणों का पता लगा रही है। 

chat bot
आपका साथी