स्मार्ट सिटी की एसपीबी गठित नहीं, काम शुरू करने का फरमान

मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी का चयन हुए पाच महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक 20 अरब 26 करोड़ रुपये के प्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 09:13 AM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 09:13 AM (IST)
स्मार्ट सिटी की एसपीबी गठित नहीं, काम शुरू करने का फरमान
स्मार्ट सिटी की एसपीबी गठित नहीं, काम शुरू करने का फरमान

मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी का चयन हुए पाच महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक 20 अरब 26 करोड़ रुपये के प्रपोजल में एक भी काम शुरू नहीं हो पाया है। दो दिन पहले लखनऊ में नगर विकास सचिव मनोज कुमार ने इसी महीने से दो-दो काम शुरू कराने के निर्देश चयनित सभी स्मार्ट सिटी के अफसरों को दिए थे। नगर निगम प्रशासन को समझ नहीं आ रहा है कि वह काम कैसे शुरू कराए। अभी तक शासन स्तर से स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीबी) का गठन तक नहीं हो पाया है। इसके गठन के बाद ही नगर निगम प्रोजेक्ट मॉनिटड्क्षरग सेल (पीएमसी) बनाएगा। इसके बिना नगर निगम कोई काम नहीं कर सकता।

मंडलायुक्त अध्यक्ष व नगर आयुक्त सीईओ होंगे

शासन द्वारा गठित एसपीबी में मंडलायुक्त अध्यक्ष व नगर आयुक्त सीईओ होंगे। इसके बाद पीएमसी गठित होनी है। इसमें देश व विदेश की कंपनियों के इंजीनियर, टाउन प्लानर, तकनीकी विशेषज्ञ होंगे। प्रपोजल के एक-एक प्रोजेक्ट को डिजाइन किया जाएगा। इसके बाद ही स्मार्ट सिटी में विकास की उम्मीदें बढ़ेंगी। 190 करोड़ रुपये प्रथम किस्त के रूप में केंद्र सरकार से मुरादाबाद के लिए सुरक्षित रखे जा चुके हैं लेकिन इस धनराशि का उपयोग एसपीबी के गठन के बाद होगा। इसका गठन 20 मई तक होने की बात कही जा रही है।

दूसरे व तीसरे चरण में जिन शहरों का चयन हुआ था, उनमें एसपीबी गठित हो गई हैं, लेकिन अभी मुरादाबाद में ऐसा नहीं हुआ। बिना इसके काम शुरू नहीं हो पाएगा। इस संबंध में शासन को अवगत कराया जाएगा।

अवनीश कुमार शर्मा, नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी