साहब ,संपूर्ण समाधान दिवस में15 प्रार्थना पत्र दे चुका हूं, नहीं हो रही सुनवाई,जान‍िए क्‍या है पूरा मामला Amroha news

जनपद अमरोहा के हसनपुर में एक बुजुर्ग अपनी श‍िकायत संपूर्ण समाधान द‍िवस में पंद्रह बार श‍िकायत कर चुका है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 01:05 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 01:05 PM (IST)
साहब ,संपूर्ण समाधान दिवस में15 प्रार्थना पत्र दे चुका हूं, नहीं हो रही सुनवाई,जान‍िए क्‍या है पूरा मामला Amroha news
साहब ,संपूर्ण समाधान दिवस में15 प्रार्थना पत्र दे चुका हूं, नहीं हो रही सुनवाई,जान‍िए क्‍या है पूरा मामला Amroha news

मुरादाबाद। जनपद अमरोहा के हसनपुर में एक बुजुर्ग का गांव के एक हम उम्र व्यक्ति ने हाथापाई कर ऐसा अपमान किया है, कि वह भूल नहीं पा रहा हैं। बुजुर्ग के मन में आरोपित को अपमान की सजा दिलाने का गुबार भरा है। वह जल्लौपुर व रहरा पुलिस चौकी के साथ ही थाना आदमपुर में कई प्रार्थना पत्र देने के साथ ही संपूर्ण समाधान दिवसों में पहुंचकर 15 प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई है।मामला थाना आदमपुर के बरतौरा गांव का है। गांव निवासी जयप्रकाश की आयु 80 वर्ष से अधिक है। वह देशी दवाई से पशुओं का मुफ्त इलाज भी करते हैं। आरोप है कि करीब दो साल पहले गांव के एक हम उम्र के व्यक्ति ने रास्ते से गुजरते समय हाथापाई कर दी थी। उन दिनों बुजुर्ग की हड्डी में फ्रैक्चर था। मारपीट के अपमान को वह भूल नहीं पा रहे हैं। शुक्रवार को ठंड में एसडीएम कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग जयप्रकाश ने एसडीएम विजय शंकर को अपनी पीड़ा सुनाई। बोले साहब अपमान के कारण घुट घुटकर जी रहा हूं। संपूर्ण समाधान दिवस में 15 प्रार्थना पत्र दे चुका हूं, कोई सुनवाई नहीं होती। एसडीएम विजय शंकर ने उनसे आरोपित का नाम पता लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में दोनों को बुलाकर फैसला कराने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी