Sambhal Coronavirus news update : कोरोना आशंकित युवक की मौत, पूरा परिवार क्‍वारंटाइन, जांच के लिए भेजे सैंपल

Sambhal Coronavirus news update सम्‍भल में बीमारी से युवक की मौत के बाद स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में अफरातफरी मच गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 07:39 PM (IST)
Sambhal Coronavirus news update : कोरोना आशंकित युवक की मौत, पूरा परिवार क्‍वारंटाइन, जांच के लिए भेजे सैंपल
Sambhal Coronavirus news update : कोरोना आशंकित युवक की मौत, पूरा परिवार क्‍वारंटाइन, जांच के लिए भेजे सैंपल

सम्‍भल, जेएनएन। नगर के एक मुहल्ले निवासी एक परिवार में बीमार युवक की मौत के बाद स्वजनों ने बिना स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए ही शव को सुपुर्दे खाक कर दिया था, इसके बाद मुहल्लेवासियों की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिवार के पांच सदस्यों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया। जहां से सभी के सैंपल जांच के लिए भेज जाएंगेे।  

   कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला कोट गर्वी निवासी एक परिवार में 36 वर्षीय युवक की तबीयत कई दिन से खराब चल रही थी। इसी बीच सोमवार को युवक की बीमारी के चलते मौत हो गई। युवक की मौत के बाद स्वजनों ने बिना किसी को सूचना दिए शव को सुपुर्दे खाक कर दिया था। ऐेसे में मंगलवार की देर शाम को मुहल्ले के ही कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को बीमार युवक व उसकी मौत के बारे में सूचना दी। उन्होंने बताया कि इस परिवार में भी कुछ सदस्यों की तबीयत भी खराब है। सूचना मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। देर रात को चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज शर्मा व मोइनुद्दीन की टीम मुहल्ले में पहुंची और परिवार के सदस्यों से युवक की मौत के संबंध में जानकारी हासिल की। जांच के दौरान परिवार के सदस्यों को भी बुखार जैसी शिकायत थी। मृत युवक के लक्षण के आधार पर उसे कोरोना आशंकित माना गया। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के संपर्क में आने वाले परिवार के पांच सदस्यों को एंबुलेंस की मदद से क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कें चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुहैब करीम ने बताया कि बीमारी से युवक की मौत की सूचना मुहल्ले के लोगों ने विभाग को दी थी। इस पर टीम को मुहल्ले में भेजा गया और परिवार के पांच सदस्यों को आशंकित मानते हुए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया। 

chat bot
आपका साथी