एसपी ऑफिस के पास तमंचा दिखाया और लूट ले गए बाइक Amroha News

पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी आफिस के पास हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 02:35 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 02:35 PM (IST)
एसपी ऑफिस के पास तमंचा दिखाया और लूट ले गए बाइक Amroha News
एसपी ऑफिस के पास तमंचा दिखाया और लूट ले गए बाइक Amroha News

अमरोहा, जेएनएन। दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार से बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर बाइक लूट ली। वह नकदी नहीं लूट सके। राहगीरों को देख कर भाग निकले। एसपी दफ्तर कर निकट हुई घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी थी लेकिन सफलता नही मिली। पुलिस ने तीन संदिग्ध हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

यह घटना गुरुवार रात एसपी दफ्तर के पास की है। अमरोहा के मुहल्ला नोबत खाना निवासी निक्की अली मोबाइल की दुकान चलाते हैं। उनकी एक दुकान मुहल्ले में ही है तथा दूसरी जोया में हाइवे पर है। गुरुवार रात वह दुकान बंद कर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जब वह रजबपुर थाना क्षेत्र में अमरोहा जोया मार्ग पर एसपी दफ्तर के पास पहुचे तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। तमंचा दिखा कर बाइक से उतार दिया। हालांकि उनके पास 70 हजार रुपए कैश भी था। राहगीरों के आने के कारण बदमाश कैश नही लूट सके तथा अमरोहा की तरफ फरार हो गए। पीडि़त ने घटना की सूचना कंट्रोल रुम को दी। घटना एसपी ऑफिस के नजदीक की थी तो देहात, डिडौली व रजबपुर थाने की पुलिस के साथ यूपी100 की टीम भी मौके पर आ गई। पुलिस में हड़कंप मच गया। चेकिंग शुरू कर दी गई। परंतु सफलता नही मिली। यह घटनास्थल तीन थानों की सीमा पर है। बाद में पीडि़त से रजबपुर थाना पुलिस ने पूछताछ की। देर रात रजबपुर पुलिस ने तीन संदिग्ध हिरासत में लिए है। उनसे पूछताछ जारी है। प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी