वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी मुकदमों का बोझ कम करने के लिए करें मदद: प्रशासनिक न्यायमूर्ति Moradabad news

मुरादाबाद कचेहरी पर‍िसर में लोक अदालत का इलाहाबाद के प्रशासन‍िक न्यायमूर्त‍ि ने उद़घाटन क‍िया। उन्होंने कहा क‍ि पक्षकारों में आपसी सहम‍त‍ि कराकर न्याय द‍िलाया जाए ।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 01:28 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 02:05 PM (IST)
वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी मुकदमों का बोझ कम करने के लिए करें मदद: प्रशासनिक न्यायमूर्ति Moradabad news
वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी मुकदमों का बोझ कम करने के लिए करें मदद: प्रशासनिक न्यायमूर्ति Moradabad news

मुरादाबाद। इलाहाबाद के प्रशासनिक न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर ने कचहरी परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशासनिक जज ने कहा कि पक्षकारों में आपसी सहमति कराकर न्याय दिलाया जाएं। न्यायालयों में मुकदमों की संख्या ज्यादा होने से प्रक्रिया लंबी हो रही है। ऐसे में जरूरी है कि पक्षकारों को बिना लड़ाई के लिए न्याय दिलाएं। लोक अदालत का यही मकसद है। वैसे आज लोक अदालत का स्वरुप बड़ा हुआ है। मुरादाबाद में एक लाख मुकदमें विचाराधीन है। अधिवक्ताओं से कहा कि वे भी निस्तारण के बारे में सोचें। यदि पुराने मुकदमें निस्तारित नहीं होंगे तो नए मुकदमे कैसे जुड़ेंगे। उन्होंने वरिष्ठ जजों से कहा कि वे अन्य न्यायालयों में जाकर न्यायिक अधिकारियों का मार्गदर्शन करें।

कार्यक्रम में विवाद के बाद समझौते के लिए तैयार हुए तीन जोड़े परिवार का स्वागत भी किया गया। इस दौरान जिला जज शशिकांत शुक्ल, डीएम राकेश कुमार सिंह, एसएसपी अमित पाठक व सभी न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी