बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभार रहीं सीमा मोदी Rampur News

रंगमच कलाकार सीमा ने अब तक हजारों बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोड़ा

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 12:30 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 12:30 PM (IST)
बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभार रहीं सीमा मोदी Rampur News
बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभार रहीं सीमा मोदी Rampur News

रामपुर, जेएनएन। रंगमंच कलाकार सीमा मोदी पुलिस कर्मियों के बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को उभारने में लगी हैं। अब तक हजारों बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोड़ चुकी हैं। उनके निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले कई युवा टीवी सीरियल और फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

सीमा मोदी मंगलवार को रामपुर महोत्सव में कार्यक्रम पेश करने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की। कहा कि वह बचपन से ही थियेटर से जुड़ी रही हैं। स्कूल, कालेज में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होती रही हैं। उनके पति पुलिस महानिदेशक हैं। पति के पुलिस अफसर होने के कारण उनके मन में पुलिस कर्मियों के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोडऩे की इच्छा पैदा हुई। इसके बाद उन्होंने कई बार माडर्न पुलिस स्कूल में बच्चों संग कार्यक्रम किए। पुलिस कर्मियों के साथ ही मलिन बस्तियों में भी बच्चों के साथ कार्यशालाएं कर चुकी हैं, जिसमें बच्चों के व्यक्तित्व व कैरियर को लेकर काउंसङ्क्षलग भी करती हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से रंग मंच के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है। सौ से ज्यादा प्ले में काम कर चुकी हैं। नौचंदी महोत्सव, देवा महोत्सव, मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली, कुरुक्षेत्र, धनबाद आदि अनेक स्थानों पर हुए महोत्सव में कार्यक्रम पेश किए। इसके साथ ही उन्हें राज्यपाल पुरस्कार, नारी शक्ति अवार्ड, अटल रत्न सम्मान, आल इंडिया थियेटर फेस्ट में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चुका है। सोशल नेटवर्क में बच्चों, महिलाओं के लिए एनीमिया के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाती हैं, जो बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में चल रहा है। उनका कहना है कि बच्चों का दिमाग इस ओर लगता है तो वे गलत संगत में पडऩे से भी बचते हैं।  

chat bot
आपका साथी