एक वर्ष के लिए सुरक्षित कर लें अपना पैसा

आइएफटीएम विवि में शनिवार को एसोसिएशन आफ म्युचुअल फंड इन इंडिया के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 09:13 PM (IST)
एक वर्ष के लिए सुरक्षित कर लें अपना पैसा
एक वर्ष के लिए सुरक्षित कर लें अपना पैसा

मुरादाबाद,जासं : आइएफटीएम विवि में शनिवार को एसोसिएशन आफ म्युचुअल फंड इन इंडिया के तत्वावधान में कोरोना के दौरान और बाद में म्युचुअल फंड सहित व्यक्तिगत वित्त के प्रबंधन के लिए रणनीति विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ कुलसचिव संजीव अग्रवाल व एएमएफआइ के सूर्यकांत शर्मा ने किया। मुख्य वक्ता रहे सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि आने वाला कम से कम एक वर्ष हम सब के लिए आर्थिक रूप से कठिन होने वाला है। इसलिए सबसे पहले अगले एक वर्ष के लिए अपने मासिक खर्चों के बराबर का पैसा अलग कर लें। उन्होंने इसके लिए बचत खाते, फिक्स डिपाजिट, लिक्विड फंड, शॉर्ट टर्म फंड में निवेश के तरीके बताए। कुलसचिव संजीव अग्रवाल ने कैपिटल मार्केट में किस फंड में निवेश किया जाए उसके बारे में बताया। वेबिनार के कन्वीनर प्रो. राकेश कुमार ने बताया कि इसमें देश-विदेश के 902 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें ओमान, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया के प्रतिभागी भी मौजूद रहे। सेमिनार के दौरान दिलीप सिंह अमृता ने वित्तीय प्रबंधन में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के बारे में बताया। इस दौरान डॉ अंकुर भटनागर, राहुल कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी