Sanitation Survey 2021 : पार्षदों से वर्चुअल संवाद, नगर आयुक्‍त ने की सहयोग की अपील

Sanitation Survey 2021 Moradabad नगर आयुक्‍त ने ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता एप डाउनलाेड कराने व अपने वार्ड की गंदगी से संबधित शिकायत फोटो समेत भेजने पर जोर द‍िया। इस बार अंडर-25 शहरों में आने का लक्ष्य तय किया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 08:46 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 08:46 AM (IST)
Sanitation Survey 2021 : पार्षदों से वर्चुअल संवाद, नगर आयुक्‍त ने की सहयोग की अपील
पार्षदों से स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग की अपील की गई।

मुरादाबाद। नगर निगम में गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पार्षदों के साथ वर्चुअल कार्यशाला हुई। नगर आयुक्त संजय चौहान ने पार्षदों से स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग की अपील की।

नगर आयुक्‍त ने ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता एप डाउनलाेड कराने व अपने वार्ड की गंदगी से संबधित शिकायत फोटो समेत भेजने पर जोर द‍िया। इसके अलावा उन्होंने मुरादाबाद की रैंकिंग अंडर-25 शहरों में लाने के लिए सभी पार्षदों की भूमिका को भी अहम बताया। कहा क‍ि इस बार शहर को कूड़ा फ्री बनाने के लिए कूड़ेदान नहीं रखवाने हैं बल्कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करना है। अभी स्वच्छता एप डाउनलोड कराने, शहर में जागरूकता के लिए रैली, कार्यशालाएं कराने समेत पेंटिंग से स्वच्छता संदेश लिखने, डिवाइडर पर गमले रखने पर जोर है। नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले साल 117 रैंकिंग थी। इस बार अंडर-25 शहरों में आने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी के तहत कमियों को दूर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी