Sambhal coronavirus news : मरीजों के लिए सहूलियत, निजी लैब में भी हो सकेगी जांच

Sambhal coronavirus news जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्‍या को देखते हुए जांच में बड़ी राहत दी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 07:50 PM (IST)
Sambhal coronavirus news : मरीजों के लिए सहूलियत, निजी लैब में भी हो सकेगी जांच
Sambhal coronavirus news : मरीजों के लिए सहूलियत, निजी लैब में भी हो सकेगी जांच

सम्भल, जेएनएन।  कोरोना संक्रमित की जांच के लिए के सम्भल के निजी लैब को अनुमति मिली है। इससे सहूलियत होगी और जांच की रफ्तार भी बढ़ेगी। जांच केंद्र के पास अपना वाहन भी होगा जिनके जरिए कोरोना संभावित मरीज लाए जा सकेंगे। डीएम अविनाश कृष्ण सिंंह, एसपी यमुना प्रसाद ने निदेशक डॉ. रितू सक्सेना की लैब का उद्घाटन किया।

अभी तक स्थानीय लोगों को निजी लैब से जांच कराने के लिए मुरादाबाद या दूसरे बड़े शहरों में जाना पड़ता था।  इससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। कई लोग तो दूसरे शहर ही जाने से कतराते थे लेकिन अब ऐसे लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य महकमे ने बड़ी राहत दी है। आइसीएमआर व एनएडीएल ने डॉ. सचिन सक्सेना डायग्नोस्टिक सेंटर को जांच की अनुमति दे दी है। लैब में आरटीपीसीआर, एंटीजन व ट्रूनेट के जरिए जांच होगी। इसकी मशीनें भी लगा दी गई हैं। डीएम ने कहा कि इस लैब से जांच की गति बढ़ेगी। डॉ. रितु ने बताया कि प्रति जांच 2400 रुपये में की जाएगी। यहां कोई भी मरीज आकर अपनी जांच करा सकता है। यहां सेंटर के एक विशेष वाहन को भी रवाना किया गया। एसडीएम राजेश कुमार, सीएमएस डॉ. प्रभाकर बंधु, नोडल अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी के अलावा स्थानीय स्तर पर डॉ. यूसी सक्सैना, डॉ. आनंद सिंह, डॉ. फहद, डॉ. उवैस, डॉ. अरविंद आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी