Sambhal coronavirus news : जिले में 20 नए कोरोना संक्रमित, 1399 मिले निगेटिव

विभाग की ओर से अब तक 68018 टेस्ट किए जा चुके है। वही गुरुवार को जहां 20 लोग पॉजिटि मिले तो दूसरी ओर 15 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर को लौट गए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 08:49 PM (IST)
Sambhal coronavirus news : जिले में 20 नए कोरोना संक्रमित, 1399 मिले निगेटिव
Sambhal coronavirus news : जिले में 20 नए कोरोना संक्रमित, 1399 मिले निगेटिव

सम्भल, जेएनएन।  गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 20 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, इसमें 12 लोग रैपिड एंटीजन किट, एक ट्रूनेट व सात लोगों के आरटीपीसीआर जांच के दौरान लैब से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। एंटीजन किट के द्वारा पवांसा ब्लाक के एक गांव निवासी एक ही परिवार के छह लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। विभाग की ओर से मिली 1419 रिपोर्ट में 1399 निगेटिव मिले।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार की देर शाम को जिले में 20 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई। विभाग की ओर से नोडल अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि गुरुवार को रैपिड एंटीजन किट के द्वारा सम्भल के मुहल्ला हयातनगर निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति के साथ ही सैफ खां सराय निवासी एक ही परिवार में 30 वर्षीय युवती, 58 वर्षीय वृद्ध, 28 वर्षीय युवती, 32 वर्षीय युवक, 36 व 35 वर्षीय पुरुष समेत छह लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वही बहजोई में आईडीएसपी यूनिट में कार्यरत 38 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित मिला। जबकि गुन्नौर के गांव घोंसली वाहन में 24 व 25 वर्षीय दो युवक तथा गांव बघाऊ में 35 वर्षीय व्यक्ति जांच के दौरान संक्रमित मिला। चन्दौसी के मुहल्ला शक्ति नगर में 50 वर्षीय महिला के की भी किट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि असमोली के गांव सैमली में 37 वर्षीय पुुरुष, सम्भल नगर में 29 व 31 वर्षीय पुरुष, चन्दौसी के मुहल्ला रायसत्ती निवासी 66 वर्षीय महिला, नरौली में 20 वर्षीय युवक, मंगलवाला निवासी 45 वर्षीय पुरुष तथा कलीलपुर में 30 वर्षीय युवती के आरटीपीसीआर जांच के दौरान लैब से संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली। इतना ही सम्भल के मुहल्ला सेठो गली निवासी 63 वर्षीय वृद्ध की संक्रमित होने वाली रिपोर्ट ट्रूनेट से मिली है। इस पर गुरुवार को 1419 रिपोर्ट मिली, जिसमें से 1399 निगेटिव व 20 पॉजिटिव मिले। वही अब तक जिले में 1324 केस है, जिसमें से 168 सक्रिय केस, 1131 लोग स्वस्थ व कुल 25 मौते है।

chat bot
आपका साथी