मुरादाबाद में सड़क और प्‍लॉट बन गए कूड़ाघर, परेशान हो रहे लोग

शहर को गारबेज फ्री बनाने की कोशिशों को नगर निगम खुद लगा रहा पलीता। कूड़ेदान खरीदे गए लेकिन तमाम क्षेत्रों में सड़कों व खाली प्लाट कूड़ाघर बने हुए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 12:53 PM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 12:53 PM (IST)
मुरादाबाद में सड़क और प्‍लॉट बन गए कूड़ाघर, परेशान हो रहे लोग
मुरादाबाद में सड़क और प्‍लॉट बन गए कूड़ाघर, परेशान हो रहे लोग

मुरादाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने का कारण यह भी हैं? कि हम शहर को गारबेज फ्री नहीं बना पाए हैं। जब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हो रहा हैं? तो फिर खाली प्लाट व सड़कों के किनारे ढेर क्यों हैं? यहां पर कोई डलाव घर नहीं हैं? और कूड़ेदान रखे हैं। नजदीक से गुजरते ही बदबू से लोग नाक बंद कर लेते हैं। जागरण की पड़ताल में पीतल बस्ती रोडवेज के पीछे, लाजपत नगर, कांशीराम नगर व पीतल बस्ती में कूड़े के ढेर मिले। ऐसे में शहर कैसे गारबेज फ्री होगा। क्षेत्र के कुछ जागरूक लोग हैं, जो लोगों को खुले में कूड़ा न डालने को लेकर जागरूक करते है। सड़क पर कूड़ा नहीं डालने का लोगों ने संकल्प लिया।

शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प मैं संकल्प लेता हूं कि घरों का कूड़ा खाली प्लाट में नहीं डालूंगा। कूड़ेदान में ही कूड़ा डालूंगा।

राजेंद्र सैनी, पीतल बस्ती

घरों का कूड़ा नाले व नालियों में नहीं डालूंगा और न ही पॉलीथिन में बांधकर सड़क पर फेंकूंगा।

अनिल कुमार, लाजपत नगर

कोरोना महामारी का कारण गंदगी भी है। इसलिए मैं अपने घर पर रखे कूड़ेदान का कूड़ा सफाई कर्मचारी को देता हूं।

शफीकुर्रहमान, फैजगंज

स्वच्छता सर्वेक्षण में अगर अपने शहर को बेहतर स्थिति में लाना है तो गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदान में रखूंगा।

मीर हसन, गलशहीद

घर का कूड़ा इधर-उधर फेंकने से हमारा क्षेत्र ही गंदा होता है। मैं संकल्प लेता हूं कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए एप डाउन लोड करके वोटिंग बढ़ाऊंगा।

राजेश सक्सेना, एकता कालोनी

नगर निगम स्वयं कूड़ा नहीं उठाता। लेकिन हम अगर स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए निर्धारित जगह पर कूड़ा डालेंगे तो शहर स्वच्छ होगा।

छोटेेलाल, कटघर

हम अपने पार्क व सड़कों की स्वयं सफाई करते हैं। संकल्प लेता हूं कि दूसराें लोगों को भी स्वयं सफाई करने को जागरूक करूंगा।

प्रमोद शर्मा, कांशीराम नगर

नगर निगम कांशीराम नगर में सफाई नहीं कराता। एमडीए विभाग भी ध्यान नहीं देता। इस कारण हम स्वयं सफाई करते हैं।

प्रशांत गुप्ता, कांशीराम नगर

स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग की जिम्मेदारी अकेले नगर निगम की नहीं हैं। मैं संकल्प लेता हूं कि अपने आसपास स्वयं सफाई रखूंगा।

देशराज सिंह, खुशहालपुर रोड

गंदगी उठाना नगर निगम का काम है लेकिन क्या हमें यह अधिकार है कि सड़कों का गंदा करें। हर व्यक्ति को अपना क्षेत्र स्वयं साफ रखना चाहिए।

मुकेश राठौर, खुशहालपुर रोड

मैं संकल्प लेता हूं कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अधिक से अधिक स्वच्छता एप डाउन लोड करने को जागरूक करूूंगा।

बिन्नी चौधरी

मैं हमेशा घर का कूड़ा कूड़ेदान में ही रखती हूं। संकल्प लेती हूं कि दूसराें को भी घराें में कूड़ेदान रखने को प्रेरित करूंगी।शीतल देवी, महबुल्ला गंज

chat bot
आपका साथी