रेल यात्रियों को राहत, अब मौसम की तरह बदलेगा ट्रेन के शौचालय का वातावरण Moradabad News

अपर मंडल रेल प्रबंधक एमएस मीना ने बताया कि जनरल और स्लीपर बोगी के शौचालय को अपग्रेड किया जाना है। इसके लिए काम शुरू किया जा रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 08:14 AM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 08:14 AM (IST)
रेल यात्रियों को राहत, अब मौसम की तरह बदलेगा ट्रेन के शौचालय का वातावरण  Moradabad News
रेल यात्रियों को राहत, अब मौसम की तरह बदलेगा ट्रेन के शौचालय का वातावरण Moradabad News

मुरादाबाद (प्रदीप चौरसिया)। ट्रेनों की जनरल और स्लीपर बोगी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दोनों तरह की बोगियों के शौचालय को उच्चीकृत (अपग्रेड) करने की तैयारी है। इन्हें ऐसा बनाया जाएगा कि इसका वातावरण मौसम के हिसाब से बदल जाएगा। यानी सर्दी में वातावरण हल्का गर्म और गर्मियों में ठंडा रहेगा। अभी 25 हजार कोच में शौचालय को अपग्रेड करने की योजना है। इसके लिए रेलवे ने दो सौ करोड़ का प्रावधान किया है।

राहत के लिए बनाई योजना

एसी कोच के शौचालय वातानुकुलित होता है, जिससे गर्मी और ठंड के मौसम में कोई असर नहीं पड़ता है। छत नीची होने के कारण गर्मी में स्लीपर व जनरल बोगी के शौचालय काफी गर्म हो जाते हैं। दोपहर में उसमें जाना कठिन हो जाता है। शौचालय की खिड़की खुली होती है। उससे लू भी अंदर आती है। इसको देखते हुए रेलवे बोर्ड ने जनरल व स्लीपर कोच के शौचालय को वातावरण के अनुकुल बनाने की योजना तैयार की है। इसके लिए देश भर में 25 हजार ट्रेनों के कोच को अपग्रेड किया जाना है। इसके लिए दो सौ करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया है। मुरादाबाद रेल मंडल द्वारा संचालित सभी ट्रेनों के शौचालय को उच्चीकृत किया जाना है।

ऐसे होगा अपग्रेड

शौचालय की वर्तमान खिड़की को हटाकर एसी कोच की तरह शीशा लगाया जाएगा। इससे बाहर की गर्म व ठंड हवा अंदर नहीं आएगी। शौचालय के अंदर की हवा को बाहर निकालने के लिए एग्जास्ट फैन लगाया जाएगा। इसके अलावा शौचालय के ऊपर मोटी स्टील की प्लेट और कूलर में लगाई जाने वाले घास भी लगेगी। इससे छत गर्म होने के बाद भी नीचे गर्मी नहीं होगी। इसी तरह सर्दी के मौसम में शौचालय में हल्की गर्मी बनी रहेगी। सामान्य मौसम में शौचालय का वातावरण सामान्य होगा।

chat bot
आपका साथी