मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन को लेकर तजीन फात्मा और नसीर खां को नोटिस Rampur News

इस मामले में लेखपाल आनंदवीर की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 08:04 AM (IST)
मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन को लेकर तजीन फात्मा और नसीर खां को नोटिस  Rampur News
मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन को लेकर तजीन फात्मा और नसीर खां को नोटिस Rampur News

रामपुर, जेएनएन। मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन को लेकर पुलिस ने सांसद आजम खां की पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉ.तजीन फात्मा और विधायक नसीर खां समेत चार लोगों को नोटिस जारी किया है। यह सभी मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के सदस्य हैं और यह ट्रस्ट ही यूनिवर्सिटी को चलाता है। 

चल रहा है विवाद

जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सांसद आजम खां के खिलाफ इसको लेकर 30 मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं। प्रशासन उन्हें भू-माफिया भी घोषित कर चुका है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने जमीन संबंधी सभी मुकदमों की विवेचना के लिए टीम बनाई है, जो साक्ष्य जुटाने में लगी है। इस टीम ने पांच दिन पहले आजम की बहन निकहत अफलाक को भी थाने ले जाकर पूछताछ की थी। वह जौहर ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष हैं। एसपी ने बताया कि आजम की पत्नी तजीन फात्मा, विधायक नसीर खां, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम और निकहत अफलाक को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा है। इन लोगों से यूनिवर्सिटी की जमीन और किसानों को किए गए भुगतान के संबंध में पूछताछ की जाएगी। 

यूनिवर्सिटी की चकरोड की जमीन सरकार को होगी वापस

मंडलायुक्त ने यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित चकरोड की जमीनों के मुकदमों में आजम खां के विरोध में आदेश किया है। अब यह जमीन सरकार को वापस होगी। आदेश में लेखपाल को निलंबित करने के आदेश में अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

तजीन की डेयरी की भी होगी जांच

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार ङ्क्षसह ने सांसद आजम खां की पत्नी राज्यसभा सदस्य तजीन फात्मा की डेयरी की जांच के आदेश दिए हैं। डीएम को इस संबंध में शिकायत मिली थी कि सपा शासनकाल में डेयरी के लिए कामधेनु योजना के तहत मंजूरी दी गई, जबकि वह इसके लिए पात्र नहीं हैं। अब अधिकारियों की टीम इस बात की जांच करेगी कि वह इसके लिए पात्र थीं या नहीं। 

chat bot
आपका साथी