Rasan distribution system : राशन के लिए नहीं होगी परेशानी, सुधरेगी राशन वितरण की व्यवस्था

Rasan distribution system - लॉकडाउन में कालाबाजारी करने वाले दस राशन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज -जिले में बनाए गए 34 सौ प्रवासी श्रमिकों का अस्थायी राशन कार्ड।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 07:02 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 07:02 AM (IST)
Rasan distribution system : राशन के लिए नहीं होगी परेशानी, सुधरेगी राशन वितरण की व्यवस्था
Rasan distribution system : राशन के लिए नहीं होगी परेशानी, सुधरेगी राशन वितरण की व्यवस्था

मुरादाबाद। केंद्र सरकार ने गरीब व असहायक को भोजन उपलब्ध कराने के लिए पांच माह तक खाद्यान्न देने की घोषणा की है। ।जिले के 5.57 लाख राशन कार्ड धारकों को माह में दो बार खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। माह के प्रथम सप्ताह में दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल उपलब्ध कराया गया। तीसरे सप्ताह में एक यूनिट पर पांच किलो चावल व एक किलो चना फ्री में उपलब्ध कराया गया था। कुछ राशन दुकानों ने गरीबों शन को कालाबाजारी के हाथों बेचना शुरू कर दिया। कुछ राशन दुकानदारों ने एक यूनिट पर आधा किलो राशन काम देना शुरू कर दिया। शिकायतें बढ़ी और अफसरों की निगरानी बढ़ गई तो दस राशन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 14 राशन दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित किया गया है। उसके बाद राशन वितरण की प्रणाली सुधर गई।

प्रधानमंत्री घोषणा की है कि जुलाई से नवंबर तक राशन कार्ड धारकों को फ्री में राशन उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, प्रदेश सरकार ने अभी तक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया है। असहाय व गरीबों तक राशन पहुंचने के लिए अधिकारी की कड़ी निगरानी जरूरी है, अन्यथा फिर से राशन गरीबों के बजाय कालाबाजारी तक पहुंच जाएगा।

34 सौ प्रवासी श्रमिकों का अस्थायी राशन कार्ड बनाए गए

सरकार के निर्देश के बाद सभी विभाग के टीम ने 3407 प्रवासी श्रमिकों को खोजा, जिसके पास राशन कार्ड नहीं था, ऐसे प्रवासी श्रमिकों को अस्थायी राशन कार्ड बनाया गया है। जून माह तक फ्री में खाद्यान्न दिया गया है।

प्रधानमंत्री के घोषणा के बाद फ्री में राशन देने से संबंध में राज्य सरकार से दिशा निर्देश नहीं आया है। लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वाले दस राशन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और 14 राशन दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित किया गया है। राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए निगरानी बढ़ाया जाएगा।

राशन कार्ड की स्थिति

अन्त्योदय राशन कार्ड        30,086

सदस्यों की संख्या              81,203

सामान्य राशन कार्ड           5,27,001

सदस्यों की संख्या               22,15,212

कुल राशन कार्ड की संख्या: 5,57,087

सदस्यों की संख्या: 22,96,415 

chat bot
आपका साथी