Rampur crime : घर के सामने आकर रुकी वैन, कुछ लोग उतरे और युवक की लाश फेंककर चले गए

स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है जिससे हत्या की असल वजह सामने आ सके।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 07:05 PM (IST)
Rampur crime : घर के सामने आकर रुकी वैन, कुछ लोग  उतरे और युवक की लाश फेंककर चले गए
Rampur crime : घर के सामने आकर रुकी वैन, कुछ लोग उतरे और युवक की लाश फेंककर चले गए

रामपुर।  जिले के मिलक में ननिहाल में रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कुछ लोग वैन से शव लेकर आए और उसके घर में फेंक कर चले गए। स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

मिलक कोतवाली क्षेत्र के ज्योहरा गांव निवासी सत्यपाल ठाकुर के घर पर गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे एक वैन आकर रुकी। वैन से उतरे लोग एक युवक का शव लेकर आए थे और घर के आंगन में शव फेंक कर चले गए। कुछ ही देर में ग्रामीणों की वहां पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त सतपाल ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र धर्मपाल के रूप में की। युवक के माता-पिता अंबाला में मजदूरी करते हैं। ग्रामीणों ने फोन से उन्हें जानकारी दी। युवक के पिता और मां पार्वती रात दो बजे गांव पहुंच गए। बेटे का शव देख चीख पुकार मच गई। सुबह होने पर पुलिस को सूचना दी। सीओ धर्म सिंह मार्छाल और कोतवाल अनिल कुमार सिंह गांव पहुंचे। मृतक के माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा अपनी ननिहाल थाना खजुरिया के दलकी रम्पुरा गांव में मामा पप्पू सिंह के साथ रहता था। मृतक के गले में काला गहरा निशान होने पर स्वजनों ने ननिहाल में उसकी फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया। कोतवाल ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट करने के लिए शव काे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना बिलासपुर के थाना खजुरिया क्षेत्र में घटित हुई है। स्वजनों को वहां पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा है।

chat bot
आपका साथी