राज्यसभा में बहुमत मिलते ही केन्द्र सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू करेगी :राम विलास वेदांती Moradabad News

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास वेदांती महाराज ने कहा कि 70 सालों से कांग्रेस ने हिंदू मुस्लिम को लड़ाया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 21 Jul 2019 02:00 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 02:00 PM (IST)
राज्यसभा में बहुमत मिलते ही केन्द्र सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू करेगी :राम विलास वेदांती Moradabad News
राज्यसभा में बहुमत मिलते ही केन्द्र सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू करेगी :राम विलास वेदांती Moradabad News

मुरादाबाद: राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास वेदांती महाराज मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने राम मंदिर निर्माण पर अपनी बात रखते हुए कहा कि 2020 में राज्यसभा के अंदर भाजपा का पूर्ण बहुमत हो जाएगा। इस बहुमत के मिलते ही केन्द्र सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू कर देगी।

राम मंदिर निर्माण में देरी को लेकर कांग्रेस जिम्मेदार

उन्होंने राम मंदिर निर्माण में देरी को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 70 सालों से कांग्रेस ने हिंदू मुस्लिम को लड़ाया है। कांग्रेस चाहती तो राम मंदिर बन गया होता। सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। राम मंदिर निर्माण की सुनवाई में भी कांग्रेस अड़ंगा लगाए हुए है।

उम्मीद साक्ष्यों के आधार पर मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला आएगा

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि 1 अगस्त तक समझौता नहीं होता है तो सुप्रीम कोर्ट रोजाना सुनवाई करेगी। इस सुनवाई में पूरी उम्मीद है कि साक्ष्यों के आधार पर राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला आएगा। राम विलास वेदांती महाराज श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति की ओर से 26 जनवरी से 2फरवरी 2020 तक आयोजित होने वाले महायज्ञ कार्यक्रम के संबंध में आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान के दायरे में रहकर मंदिर का निर्माण करेगी और सभी का विश्वास जीतेगी। उन्होंने कहा प्रयागराज में कुंभ मेले के बाद मुरादाबाद में 2फरवरी 2020 को संत सम्मेलन होगा जिसमें चारों शंकराचार्य समेत देशभर के संत आएंगे। इस सम्मेलन में राम मंदिर समेत देश के विकास और स₹कल्याण पर चर्चा होगी। इस मौके पर उन्होंने 26 जनवरी से 2 फरवरी तक होने वाली शिव महापुराण कथा में स्वयं को कथावाचक के रूप में आमंत्रित करने के बारे में जानकारी दी और शिव महापुराण शिव की महिमा का प्रसंग भी सुनाया।

chat bot
आपका साथी