छात्रों के आंदोलन के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने आवेदकों के लिए की ये व्यवस्था, जानें किसको होगा फायदा, किसको नुकसान

Railway Recruitment Board रेलवे भर्ती बोर्ड आवेदक को मनपसंद पद पर नौकरी करने का अवसर देने जा रहा है। प्रथम चरण की परीक्षा पास कर चुके आवेदक को 16 फरवरी तक पद का चयन करने का समय दिया है। इस व्यवस्था से कम अंक वालों को भी फायदा होगा।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 12:35 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 12:35 PM (IST)
छात्रों के आंदोलन के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने आवेदकों के लिए की ये व्यवस्था, जानें किसको होगा फायदा, किसको नुकसान
कम अंक पाने वाले उम्मीदवार भी द्वितीय परीक्षा में हो सकेंगे शामिल

मुरादाबाद, (प्रदीप चौरसिया)। Railway Recruitment Board : रेलवे भर्ती  बोर्ड आवेदक को मनपसंद पद पर नौकरी करने का अवसर देने जा रहा है। प्रथम चरण की परीक्षा पास कर चुके आवेदक को 16 फरवरी तक पद का चयन करने का समय दिया है। इस व्यवस्था के बाद कम अंक वाले आवेदक भी द्वितीय चरण की प्रतीक्षा सूची में शामिल हो सकेंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने वर्ष 2019 में देश भर में 35 हजार पद के लिए आवेदन मांगे थे। जिसमें गैंगमेैन, तकनीकी खलासी, स्टेशन मास्टर, चालक, जैसे एक दर्जन पद है।

आरआरबी ने चयन के लिए दो चरण में परीक्षा आयोजन कराने की व्यवस्था की है। प्रथम चरण में अंक के आधार पर एक पद के विपरीत 20 उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगा। इस सूची में शामिल उम्मीदवारों को द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देगा और परीक्षा में सफल उम्मीदवार को नौकरी दी जाएगी। उच्च योग्यता वाले उम्मीदवारों ने सभी पदों के लिए आवेदन किया है। काफी संख्या में एक उम्मीदवार दस पदों की सूची में शामिल है, जिससे एक या दो अंक कम पाने वाले उम्मीदवार सूची से बाहर हो गए हैं।

छात्रों के उग्र आंदोलन के बाद अधिक से अधिक आवेदक को द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल कराने की व्यवस्था की है। रेलवे भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ ने ट्वीट कर उम्मीदवारों को मनपसंद पद पर नौकरी का चयन करने का आफर दिया है। वैसे उम्मीदवार जिसका प्रथम चरण सूची में दस पद या एक से अधिक पद में नाम शामिल है, वह अपने पसंद के पद पर नौकरी करने के लिए चयन कर सकते हैं, शेष पद के सूची से नाम हटाने के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए 16 फरवरी तक आवेदन करने की अंतिम तारीख निर्धारित किया है।

ऐसे उम्मीदवारों को विशेष लाभ दिया जाएगा। आवेदक rrbcdg @ railnet.gov.in आनलाइन आवेदन कर सकते हैं या सीधे भर्ती बोर्ड में जाकर आवेदन कर सकते हैं। एक उम्मीदवार द्वारा नौ पद से हटने के बाद एक या दो अंक कम पाने वाले उम्मीदवारों का नाम सूची में शामिल हो जाएगा। इस व्यवस्था के 50 हजार से अधिक वंचित उम्मीदवार भी द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।

chat bot
आपका साथी