Indian Railways : रेलवे यात्री दें ध्‍यान, मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग कल चार घंटे रहेगा बंद, ये ट्रेनें रहेंगी लेट

Yard Remodeling of CB Ganj Station सीबीगंज स्टेशन यार्ड की होगी रिमाॅॅडलिंग। रेलवे प्रशासन इस कार्य के लिए सोमवार सुबह 1145 बजे से दोपहर 345 बजे तक मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग को बंद रखेगा। अवध असम एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 12:16 PM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 12:16 PM (IST)
Indian Railways : रेलवे यात्री दें ध्‍यान, मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग कल चार घंटे रहेगा बंद, ये ट्रेनें रहेंगी लेट
असम एक्सप्रेस को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

मुरादाबाद, जेएनएन। Yard Remodeling of CB Ganj Station। सीबीगंज रेलवे स्टेशन की र‍िमॉडल‍िंंग और अन्य कार्य के लिए सोमवार को मुरादाबाद-बरेली रेल मार्ग चार घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। इसके कारण अवध असम एक्सप्रेस को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इसके अलावा हमसफर एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से मुरादाबाद पहुंचेगी।

बरेली के पास सीबीगंज रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन से ट्रेन संचालन के ल‍िए मैनुअल सिस्टम लगा हुआ है। ट्रेन संचालन के लिए स्टेशन के दोनों ओर आउटर पर केबिन बनी हुई है। स्टेशन मास्टर के निर्देश पर केबिन मैन ट्रेन चलने के लिए सिग्नल देने और प्वाइंट बनाने का काम करते हैं। इससे ट्रेन संचालन में अधिक समय लगता है। बरेली की ओर से आने और जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है। इसे देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से सीबीगंज स्टेशन पर मैनुअल सिस्टम के स्थान पर आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। यह इंटरनेट सिस्टम से जुड़ा होगा। डीआरएम आफिस में बैठकर अधिकारी भी ट्रेनों का संचालन कर सकते हैं। बरेली स्टेशन के यार्ड में भी सुधार किया जाएगा। बरेली और सीबीगंज के बीच रेलवे फाटक पर इंटर लाकिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा।

रेलवे प्रशासन इस कार्य के लिए सोमवार सुबह 11:45 बजे से दोपहर 3:45 बजे तक मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग को बंद रखेगा। इसके कारण लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस रामपुर बरेली के बजाय चन्दौसी मार्ग से होकर चलेगी। नई दिल्ली से राजगीर जाने वाली हमसफर एक्‍सप्रेस सोमवार को दोपहर 1:40 बजे के स्थान 2:40 बजे मुरादाबाद आएगी। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि सीबीगंज स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग के लिए सोमवार को चार घंटे मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग बंद रखा जाएगा। 

chat bot
आपका साथी