पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अमरोहा में चंदन तस्कर कमर आलम की छह करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

शनिवार को तहसीलदार भूपेंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक सुशील वर्मा ने पीएसी को साथ लेकर कमर आलम का हाशमी नगर में स्थित गोदाम व मुहल्ला नोगजा में स्थित मकान की कुर्की की। कुल संपत्ति की कीमत लगभग छह करोड़ रुपये है।

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 04:41 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 04:41 PM (IST)
पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अमरोहा में चंदन तस्कर कमर आलम की छह करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
चंदन तस्‍कर की संपत्ति कुर्क करने दौरान मौजूद पुलिस बल।

अमरोहा, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस के साथ अमरोहा पुलिस ने अगस्त 2020 में नगर के मुहल्ला हाशमी नगर में एक करोड़ रुपये से अधिक की चंदन की लकड़ी पकड़ी थी। इस मामले में कमर आलम व उसके बेटे शारिक समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। फिलहाल सभी आरोपित जमानत पर हैं।

इस मामले में शनिवार को तहसीलदार भूपेंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक सुशील वर्मा ने पीएसी को साथ लेकर कमर आलम का हाशमी नगर में स्थित गोदाम व मुहल्ला नोगजा में स्थित मकान की कुर्की की। कुल संपत्ति की कीमत लगभग छह करोड़ रुपये है। आरोपित ने यह संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की है।

chat bot
आपका साथी