तिगरी गंगा मेले को भव्य बनाने की तैयारी

ऐतिहासिक तिगरी मेले को इस बार भव्य बनाने की तैयारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 02:01 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 02:01 PM (IST)
तिगरी गंगा मेले को भव्य बनाने की तैयारी
तिगरी गंगा मेले को भव्य बनाने की तैयारी

मुरादाबाद। ऐतिहासिक तिगरी मेले को इस बार भव्य बनाने की तैयारी है। मेले में पिछले आयोजनों की अपेक्षा कुछ परिवर्तन करते हुए छोटे-बड़े दो सदर चौक बनाए जा रहे हैं। चारों तरफ पचास फीट की चौड़ाई में मिनी सदर चौक सजा नजर जाएगा। एलईडी लाइटें भी दिखाई देंगी। श्रद्धालुओं के स्वागत को नौ किमी दूर से आकर्षक द्वार भी बनाए जाएंगे।

श्रद्धालुओं के स्वागत को लगेंगे 12 द्वार

इस बार मेले को भव्य बनाने के लिए कई प्लान बनाए गए हैं। इस बार का यह पहला मेला होगा। इसमें मुख्य सदर चौक के अलावा भी एक मिनी सदर चौक बनाया जाएगा। जो वीवीआईपी सड़क से जोड़ा जाएगा। वीआईपी लोग वहां पर जाकर मेले में का आनंद ले सके। चारों तरफ करीब 50 फीट की चौड़ाई वाले इस चौक को तैयार किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के स्वागत को 12 द्वार बनाए जाएंगे। एलईडी लाइटों से जगमगाएगा मेला

मेले को जगमगाने के लिए एलईडी लाइटें लगाने की तैयारी है। इसी तरह मेला स्थल से कुमराला पुलिस चौकी तक श्रद्धालुओं के स्वागत को नौ आकर्षक द्वार बनाए जाएंगे, जो स्वच्छता, पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति भी श्रद्धालुओं को जागरूक करेंगे। मेला स्थल का किया निरीक्षण

तिगरी मेला स्थल पर तैयारियों ने तेजी पकड़ ली है। शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के पति चौधरी भूपेंद्र ¨सह व मेला कोतवाल किरनपाल ¨सह ने मेलास्थल का जायजा लेकर ट्रैक्टर सड़क के निर्माण में बांधा बन रही ईख काटने के लिए किसानों को चेताया। इसके बाद किसानों ने फसल कटान का कार्य भी तेज कर दिया। वहीं गंगा किनारे पर हो रहे कटान को रोकने व घाट बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। प्रकाश व्यवस्था के लिए भी सड़क किनारों पर पोल लगाने का कार्य भी देखा, जो सुस्त पाया गया।

chat bot
आपका साथी