कोरोना से निपटने के लिए निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी शुरू Sambhal News

कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए पुलिस और प्रशासन के साथ सभी विभागों की टीमें सक्रिय हो गईं है। सबसे ज्यादा चौकन्ना स्वास्थ्य विभाग है।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 03:20 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 03:20 PM (IST)
कोरोना से निपटने के लिए निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी शुरू Sambhal News
कोरोना से निपटने के लिए निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी शुरू Sambhal News

सम्भल,जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व आशंकितों के उपचार के लिए भरकस प्रयास किए जा रहे है। ऐसे में कुछ निजी अस्पतालों का भी अधिग्रहण किया गया है। शनिवार को इन निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी की जा रही थी, जिससे कोई ऐसी स्थिति आने पर बिना परेशानी के आशंकितों का उपचार किया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना आशंकितों के उपचार के लिए विभाग की ओर से निजी अस्पतालों को कोरोना आशंकितों के लिए अधिगृहित किया गया है। जहां पर उन्हें क्वारंटाइन के साथ आइसोलेशन, वेंटीलेटर व आईसीयू की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। ऐसे में आइसोलेशन वार्ड को इस प्रकार से बनाया गया है कि अस्पताल के अन्य रोगी व स्टाफ से उनका कोई संपर्क न रह सके। नगर के चन्दौसी रोड पर स्थित एशियन हसीना बेगम अस्पताल में 52 बेड के आइसोलेशन में से 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड व 10 बेड के आईसीयू वार्ड एवं दो वेंटीलेटर को तैयार कर अलग से स्टाफ को भी तैनात किया जा रहा है। वही हसनपुर रोड पर देहली दरवाजा स्थित सिलवेंजा अस्पताल में आइसोलेशन के लिए 70 बेड, आइसीयू के 10 बेड व दो वेंटीलेटर को तैयार कर लिया गया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की देरी न हो सके।  

chat bot
आपका साथी