धरी रह गई रेलवे की तैयारी लोकोशेड पुल पर गर्डर रखने का काम रुका Moradabad news

रेलवे और सिविल प्रशासन की तैयारी धरी की धरी रह गई। क्रेन की खराबी का हवाला देकर रेल प्रबंधन ने देर शाम लोकोशेड पुल पर गर्डर रखने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 11:35 AM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 11:35 AM (IST)
धरी रह गई रेलवे की तैयारी लोकोशेड पुल पर गर्डर रखने का काम रुका Moradabad news
धरी रह गई रेलवे की तैयारी लोकोशेड पुल पर गर्डर रखने का काम रुका Moradabad news

मुरादाबाद। रेलवे और सिविल प्रशासन की तैयारी धरी की धरी रह गई। क्रेन की खराबी का हवाला देकर रेल प्रबंधन ने देर शाम लोकोशेड पुल पर गर्डर रखने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया। ऐसे में ब्लाक की वजह से सड़क और रेल परिवहन पूर्ववत जारी रहेगा। यानि की बेधड़क पुल से वाहन आते-जाते रहेंगे और ट्रेनों का संचालन बहाल रहेगा। लोकोशेड पुल पर गर्डर रखने के लिए प्रबंधन ने दो दिन का ब्लाक स्वीकृत किया था। इस दौरान शनिवार और रविवार की रात बारह से सुबह के छह बजे तक लोकोशेड पुल से यातायात रोका गया था। दोनों रोज दिन के 12:30 से 03:00 बजे तक पुल बंद करने और इसी दौरान दिन के 12:50 से 14:50 बजे तक रेल ब्लाक जारी हुआ था। इस दौरान गरीब रथ, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और दुर्गियाना एक्सप्रेस को मुरादाबाद से पहले रोकने का एलान हुआ था। तीनों ट्रेनें 20 मिनट से लेकर सवा घंटा तक रोकी जानी थी। रेलवे निर्माण विभाग के एक्सईएन महेश कुमार ने बताया कि रोड क्रेन की खराबी की वजह से नए लोकोशेड पुल पर स्टील गर्डर रखने का काम संभव नहीं हो सकेगा। अब दूसरी क्रेन का प्रबंध होगा, उसके बाद से दूसरा ब्लाक लिया जाएगा। शनिवार और रविवार को सड़क और रेल परिवहन पूर्ववत रहेगा।

पहले की तरह रहेगा वाहनों का संचालन

एसपी यातायात सतीश चंद्र का कहना है कि रेल प्रबंधन की सूचना के आधार पर दिल्ली रोड ब्लाक निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में दिल्ली से आने वाले वाहन रोजाना की तरह शहर में आए और जाएंगे। जबकि शहर की ओर से वाहनों का संचालन पहले की तरह होता रहेगा। 

chat bot
आपका साथी