Assembly bye-election: कोरोना से बचाव के लिए पोलिंग टीम को दी जाएगी पीपीई किट

जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में पोलिंग टीमों को पीपीई किट उपलब्ध कराई जाएगी। सभी पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिक बूथ पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरतें।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 03:18 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 03:18 PM (IST)
Assembly bye-election:  कोरोना से बचाव के लिए पोलिंग  टीम को दी जाएगी पीपीई किट
कोरोना से बचाव के लिए पोलिंग टीम को दी जाएगी पीपीई किट

अमरोहा, जेएनएन। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में पोलिंग टीमों को पीपीई किट उपलब्ध कराई जाएगी। सभी पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिक बूथ पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरतें। वह मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे लिटिल स्कालर्स एकेडमी में आयोजित पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में बोल रहे थे।

 उन्होंने कहा कि कोरोना  का संक्रमण अभी टला नहीं है।इसलिए हमें पूरी तरह सतर्क रहना है क्योंकि, इस बार कोरोना काल में ही नौगांवा सादात विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को कराना है जो एक बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए तीन नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान सभी पीठासीन अधिकारी वह मतदान कार्मिक कोराना से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन करें। मतदाताओं को भी इससे बचाने के लिए ग्लब्स उपलब्ध कराएं मास्क भी पहनने के लिए दें। सभी बूथों पर ग्लब्स व मास्क की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सैनिटाइजर भी वहां पर मौजूद रहेगा मतदाताओं को भी पूरे नियमों के बारे में बताएं।इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरतें। मतदान का कार्य सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। अंतिम 1 घंटे में कोरोना संक्रमित व अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग वोट डालेंगे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी