400 से नीचे प्रदूषण का स्तर पर मुरादाबाद रेड जोन में बरकरार

मुरादाबाद जासं दीपावली आते-आते प्रदूषण का स्तर 400 से नीचे तो खिसका लेकिन शहर रेड जोन स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 03:18 AM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 03:18 AM (IST)
400 से नीचे प्रदूषण का स्तर पर मुरादाबाद रेड जोन में बरकरार
400 से नीचे प्रदूषण का स्तर पर मुरादाबाद रेड जोन में बरकरार

मुरादाबाद, जासं : दीपावली आते-आते प्रदूषण का स्तर 400 से नीचे तो खिसका लेकिन शहर रेड जोन से बाहर शहर नहीं निकल पा रहा है। एक नवंबर से अब तक रेड जोन में ही शहर बना हुआ है। राहत देने वाली बात यह है कि बुधवार को देशभर में कोई भी शहर 400 के पार नहीं पहुंच पाया। लेकिन, रेड जोन का धब्बा नहीं हटा। मगर उम्मीद है कि दीपावली पर पटाखों की रोक से प्रदूषण में पिछले साल के मुकाबले कमी आएगी। बुधवार को देश के सबसे प्रदूषित 10 शहरों में मुरादाबाद तीसरे स्थान पर रहा। इंडियन एयर क्वालिटी इंडेक्स में(एक्यूआर) 381 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब दर्ज किया गया। प्रदूषण में सबसे ज्यादा हाई रिस्क एरिया लाजपत नगर आया है। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे लाजपत नगर में 386 के आसपास प्रदूषण का स्तर था। इंडस्ट्रियल एरिया और पेड़ों की कमी के चलते इस क्षेत्र में प्रदूषण सबसे ज्यादा बना हुआ है। मौसम में नमी के कारण धूल के कण आसमान में नहीं जाने से पीएम-10 की मात्रा बढ़ी है।

----

इनसेट

बुधवार को भी निगम ने कराया छिड़काव

प्रदूषण को देखते हुए शहर में रोजाना नगर निगम पानी का छिड़काव करा रहा है। बुधवार को भी लाजपत नगर हाईवे संभल रोड समेत कई क्षेत्रों में पानी का छिड़काव किया गया। नगर निगम के 5000 लीटर के तीन टैंकर छिड़काव कर रहे हैं।

--------

इनसेट

एक्यूआर के अनुसार प्रदूषण का स्तर

फतेहाबाद 384

बहादुरगढ़ 382

मुरादाबाद 381

ग्वालियर 369

धारूहेड़ा 365

भिवाड़ी 356

गाजियाबाद 355

यमुनानगर 351

रोहतक 345

हिसार 341

---

वर्जन

पटाखों पर रोक से प्रदूषण दीपावली पर इस बार कम रहने की उम्मीद है। बुधवार को प्रदूषण का स्तर एक्यूआर के अनुसार 400 से नीचे रहा। उम्मीद है कि दीपावली के बाद और घटेगा।

विकास मिश्रा, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी

chat bot
आपका साथी