6.75 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स के हो गए पीयूष Moradabad News

मुरादाबाद के पीयूष के साथ ही सम्भल के मोहसिन को मुंबई इंडियंस ने बीस लाख में खरीदा। परिजनों ने किया खुशी का इजहार।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 21 Dec 2019 08:12 AM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 08:13 AM (IST)
6.75 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स के हो गए पीयूष  Moradabad News
6.75 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स के हो गए पीयूष Moradabad News

मुरादाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में पीयूष चावला चेन्नई सुपर किंग्स के हो गए, वहीं मोहसिन को मुंबई इंडियंस ने अपना बना लिया। दीनदयाल नगर कालोनी स्थित पीयूष के आवास पर उनके पिता प्रमोद चावला अपने साथियों के साथ खिलाडिय़ों की नीलामी देख रहे थे। शाम को पीयूष को खरीदने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स में ऐसी भिड़ंत हुई कि पीयूष के दाम आसमान पर पहुंच गए। 

उम्मीद नहीं थी इतना महंगा बिकेगा बेटा : प्रमोद चावला

आइपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक पीयूष को चेन्नई सुपर किंग्स ने छह करोड़ 75 लाख रुपये में अपना बना लिया। पिता प्रमोद चावला ने अपने साथियों से कहा इतना महंगा बिकेगा बेटा इसकी उम्मीद नहीं थी। नीलामी में भारतीय खिलाडिय़ों की अगर बात की जाए तो पीयूष सबसे महंगे बिके। जैसे ही शहर के लोगों को पीयूष के इतना महंगा बिकने की खबर मिली सभी झूम उठे। पीयूष के आवास पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। इससे पहले पीयूष आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से दमखम दिखा चुके हैं। 

मोहसिन को मुंबई ने अपना बनाया

सम्भल के तेज गेंदबाज मोहसिन को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियस ने अपना बनाया। पिछले सीजन में भी मोहसिन मुंबई की ओर से खेल रहे थे। हालांकि उन्हें अपना दमखम दिखाने का मौका नहीं मिला। इस बार मोहसिन की फॉर्म शानदार है। उन्होंने कहा कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार है। मुंबई इंडियंस ने मोहसिन पर बीस लाख रुपये खर्च किए। मोहसिन ने दैनिक जागरण से हुई बातचीत में बताया कि वह इतनी कीमत पर भी खुश है। रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। अभी मैं रणजी टीम का हिस्सा हूं और यहां का प्रदर्शन आइपीएल में मेरे अंदर निखार लाएगा। 

पीयूष की फिरकी पर सीएसके ने इतनी रकम लगाई, यह इस बात का प्रमाण है कि अभी उसके अंदर बहुत दम है। मोहसिन भी इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेगा।

- बदरुद्दीन,कोच,टीएमयू एकेडमी

पीयूष आईपीएल का सबसे सफल गेंदबाज है। उसकी फिरकी में आज भी वही दम है जो दस साल पहले था। मोहसिन में भी काफी प्रतिभा है। पीयूष टीम इंडिया में एक बार फिर से वापसी करेगा। 

- विजय गुप्ता,सचिव,जिला क्रिकेट एसोसिएशन 

chat bot
आपका साथी