रामपुर के लोगों को पेयजल की नहीं होगी द‍िक्‍कत, अमृत योजना के तहत कराए गए ये कार्य

drinking water Facility in Rampur रामपुर के लोगों को पेयजल संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। अमृत योजना योजना के तहत जल न‍िगम की ओर से काफी कार्य कराए गए हैं। नगर में 12.41 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 15 Nov 2020 03:00 PM (IST) Updated:Sun, 15 Nov 2020 03:00 PM (IST)
रामपुर के लोगों को पेयजल की नहीं होगी द‍िक्‍कत, अमृत योजना के तहत कराए गए ये कार्य
लोगों के घरों में निश्शुल्क पेयजल गृह संयोजन का कार्य कराया गया है।

रामपुर, जेएनएन।  drinking water Facility in Rampur। नगर में अब किसी को पेयजल की परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा। आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने की दिशा में जल निगम द्वारा अमृत योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत लोगों के घरों में निश्शुल्क पेयजल गृह संयोजन का कार्य कराया गया है। इससे ऐसे उपभोक्ताओं को भी लाभ मिला है, जो अब तक पेयजल कनेक्शन से वंचित थे। इसके लिए नगर में 12.41 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली गई है।

सरकार द्वारा सब को बिजली, आवास व पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रयास किए गए हैं। अमृत योजना के अंतर्गत लोगों निश्शुल्क पेयजल और सीवर कनेक्शन देने की कवायद की गई है। शहरी क्षेत्र को मिली योजना की यह सौगात लोगों के लिए सुविधाजनक कदम है। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत सीवरेज सिस्टम को दुरूस्त करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एमपी सिंह ने बताया कि पेयजल कनेक्शन का कार्य जनवरी 19 में शुरु हुआ था। इसके अंतर्गत कुल 9413 कनेक्शन होने थे। लक्ष्य के सापेक्ष 7235 कनेक्शन हुए हैं। यह कार्य 2.95 करोड़ की लागत से संपन्न करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने कनेक्शन ले रखे थे, इसलिए केवल इतने ही कनेक्शन किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी