Panchayat Election 2021 : निदेशालय ने फिर से मांगा मुरादाबाद के प्रत्‍येक गांव का जातिगत डाटा, जल्‍द फाइनल हो सकता है आरक्षण

Panchayat elections in Moradabad मुरादाबाद में पंचायत चुनाव की गत‍िव‍िध‍ियां तेज हो गईं हैं। प्रशासन द‍िन-रात एक कर तैयारियां में जुट गया है वहीं दावेदार भी जोर आजमाइश के मूड में नजर आ रहे हैं। हालांक‍ि अभी उन्‍हें आरक्षण फाइनल होने का इंंतजार है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 11:59 AM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 01:44 PM (IST)
Panchayat Election 2021 : निदेशालय ने फिर से मांगा मुरादाबाद के प्रत्‍येक गांव का जातिगत डाटा, जल्‍द फाइनल हो सकता है आरक्षण
विशेष वाहक से लखनऊ भेजा गया गांवों का डाटा।

मुरादाबाद, जेएनएन। Panchayat elections in Moradabad। हाईकोर्ट के 30 अप्रैल तक चुनाव कराने के आदेश दिए जाने के बाद सरकार ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के वार्डों का आरक्षण कराने के लिए जुटी हुई है। पंचायत राज विभाग के निदेशालय ने फिर से हर गांव का जातिगत आंकड़ा मांगा है। इसी के आधार पर आरक्षण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाना है।

मुरादाबाद से विशेष वाहक पूरा डाटा लेकर लखनऊ पहुंच गया है। जिले में पंचायत चुनाव में बाजी मारने के लिए सियासी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है। जिला पंचायत सदस्य के वार्डों पर तो नेता भाई-भतीजावाद की नीति अपनाकर कब्जा करने की फिराक में है। कई नेता तो अपने ही परिवार के लोगों और रिश्तेदारों को अपनी पार्टी का समर्थन दिलाने के लिए जुगाड़बाजी करने में लगे हैं। चुनाव की तारीख तय होना बाकी है। यह तो तय हो चुका है कि 30 अप्रैल से पहले ही पंचायत चुनाव होने हैं। लेकिन, इसके बाद भी सबको इंतजार आरक्षण का ही है। पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे नेता आरक्षण फाइनल होने के बाद ही अपने पत्ते खोलेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत राज निदेशालय ने हर ग्राम पंचायत का जातिगत आंकड़ा मांगा है। विशेष वाहक के जरिए सारा डाटा निदेशालय भिजवा दिया है। जल्द ही आरक्षण फाइनल होने की उम्मीद है।

ग्राम पंचायत: 643

ग्राम पंचायत वार्ड-8411

क्षेत्र पंचायत वार्ड- 972

जिला पंचायत वार्ड -39 

यह भी पढ़ें 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बोले-क‍िसानों पर जबरन थोपे जा रहे काले कानून

मुरादाबाद की मुमताज क‍िन्‍नर ने रची थी हत्‍या की साज‍िश, चलती कार में हापुड़ के युवक की हत्‍या, अलीगढ़ में फेंका था शव 

chat bot
आपका साथी