Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में समिति और एलडीबी के बकाएदार नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

Panchayat Election 2021 अब पंचायत चुनाव लड़ने के लिए सहकारी समितियों और उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी) से नोड्यूज प्रमाण पत्र लेना होगा तभी चुनाव लड़ सकेंगे। सहकारी समितियों से बिना नो ड्यूज लिए कोई नामांकन नहीं कर पाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 01:10 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 01:10 PM (IST)
Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में समिति और एलडीबी के बकाएदार नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
नोड्यूज प्रमाण पत्र लेना होगा, तभी चुनाव लड़ सकेंगे।

मुरादाबाद, जेएनएन। अब पंचायत चुनाव लड़ने के लिए सहकारी समितियों और उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी) से नोड्यूज प्रमाण पत्र लेना होगा, तभी चुनाव लड़ सकेंगे।

किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड, थांवला के प्रबंध निदेशक दीपक चौहान ने बताया कि सहभागीदार को भी अदेय प्रमाण पत्र लेना होगा। इस आशय का आदेश जिलाधिकारी ने डीपीआरओ और खंड विकास अधिकारियों को भेजा है। डीएम राकेश कुमार सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि सहकारी बैंकों में ऋण वसूली की स्थिति ठीक नहीं है। जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं। समितियों के बकाएदारों के भी चुनाव मैदान में उतरने की संभावना है। सहकारी समितियों से बिना नो ड्यूज लिए कोई नामांकन नहीं कर पाएगा। 

chat bot
आपका साथी