Coronavirus : संक्रमित ने आखिरी कॉल कर पूछा-डॉक्टर साहब मेरी बीवी और बच्चे कैसे हैं Moradabad News

अचानक कैसे हालत बिगड़ गई। इसके बाद वो बोले कोरोना संक्रमण खतरनाक है। सभी लोग शारीरिक दूरी बनाकर रखें और स्वास्थ्य विभाग की बताई गाइडलाइन का पालन करें।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2020 08:24 AM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2020 08:24 AM (IST)
Coronavirus : संक्रमित ने आखिरी कॉल कर पूछा-डॉक्टर साहब मेरी बीवी और बच्चे कैसे हैं  Moradabad News
Coronavirus : संक्रमित ने आखिरी कॉल कर पूछा-डॉक्टर साहब मेरी बीवी और बच्चे कैसे हैं Moradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन। डॉक्टर साहब मेरी बीवी और बच्चे कैसे हैं और वो सब कहां हैं? मेरी तबीयत में सुधार हो रहा है, जल्द ही जनरल वार्ड में शिफ्ट हो जाऊंगा। ये सारी बातें कोरोना पॉजिटिव रोशन अली की मुहल्ले के ही चिकित्सक से रात में फोन पर हुईं थीं और शनिवार की सुबह रोशन अली की मौत हो गई। रोशन अली की मुहल्ले के चिकित्सक को की गई ये आखिरी कॉल थी।

नवाबपुरा के रोशन अली को हाइपरटेंशन और डायबिटीज की दिक्कत पिछले कई साल से थी, जिसका नियमित इलाज भी चल रहा था। नवाबपुरा के रहने वाले डॉक्टर इफ़तेखार आदिल को रोशन अली ने रात नौ बजे मिस्ड काल मारी थी। नबंर पहचानने के बाद डॉक्टर ने पलटकर कॉल करके खैरियत पूछी तो उन्होंने पहले से काफी सुधार बताया। बताया था कि यहां देखभाल अच्छी है और मुझे आइसीयू से शिफ्ट करने की बात कही जा रही है। डॉक्टर साहब आएंगे तो शिफ्ट करने पर विचार किया जाएगा। इसके बाद रोशन अली ने परिवार के बारे में बात की। बोले कि मेरी बीवी और बच्चे कैसे हैं और कहां पर है। उनकी तबीयत तो ठीक है। डॉक्टर ने जवाब दिया कि सब खैरियत से हैं तुम भी ठीक हो जाओगे। अल्लाह से दुआ करो। इतनी बात होने के बाद रोशन अली का फोन कट गया। सुबह जब डॉक्टर को रोशन अली की मौत की खबर मिली तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। बोले, भाई रात तो मेरी बात हुई है। तबीयत भी बेहतर बता रहे थे। 

शौहर की खैरियत जानने को बीवी करती रही फोन

रोशन अली की मौत की जानकारी क्वारंटाइन में रह रही बीवी और बच्चों को नहीं दी गई थी। शायद इस बात को बताने की किसी में हिम्मत ही नहीं थी। बीवी को देर शाम तक ये पता ही नहीं था कि उनके शौहर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उसने परिवार के कई लोगों को फोन किया। पूछा कैसे हैं वो। क्या आइसीयू से बाहर आ गए या नहीं। जब किसी के पास जवाब नहीं मिला तो उन्होंने फैमिली के डॉक्टर को फोन पर संपर्क किया। उनसे भी यही सवाल किए। डॉक्टर के पास भी किसी तरह की पुष्ट करने वाली जानकारी नहीं थी। बाद में जब शौहर की मौत की जानकारी मिली तो वह दहाड़े मारकर ख्ूाब रोई। 

chat bot
आपका साथी