यादों की बारात से गुलजार होगी गुरुकुल की बगिया Moradabad news

उत्तर प्रदेश पुलिस का गुरुकुल कही जाने वाली डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी की बगिया दो दिनों तक यादों की बारात से गुलजार रहेगी। दू

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 09:36 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 09:36 AM (IST)
यादों की बारात से गुलजार होगी गुरुकुल की बगिया Moradabad news
यादों की बारात से गुलजार होगी गुरुकुल की बगिया Moradabad news

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश पुलिस का गुरुकुल कही जाने वाली डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी की बगिया दो दिनों तक यादों की बारात से गुलजार रहेगी। दूसरी बार री यूनियन सेमिनार में पुलिस के वह 43 आइपीएस अफसर शामिल होने जा रहे हैं, जिन्होंने वर्षों पहले पीपीएस परीक्षा पास करने के बाद पुलिस उपाधीक्षक की ट्रेनिंग मुरादाबाद की पुलिस अकादमी में ली थी। कार्यक्रम का शुभारंभ डीजी प्रशिक्षण सुजानवीर सिंह करेंगे, जबकि समापन समारोह में डीजीपी ओपी सिंह शिरकत करेंगे। 

पुलिस अकादमी में तैयारियां तेज

वर्षों पहले पीपीएस अफसरों को प्रशिक्षण देने वाली डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी ने अपने पुरातन छात्रों के स्वागत के लिए तैयारियां तेज कर दी है। बुधवार को पूरे दिन पुलिस अकादमी के निदेशक/ एडीजी राजीव कृष्ण कार्यक्रम की तैयारी में जुटे रहे। आइजी रमित शर्मा के साथ भी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया। 

20 सितंबर को आएंगे डीजीपी, यह है उनका कार्यक्रम 

11.00 बजे डीजीपी का आगमन व जलपान। 

 11.30 से 12.00 बजे तक प्रशिक्षणरत पुलिस उपाधीक्षक को संबोधन। 

 12.00 से 12.30 बजे तक पुलिस अकादमी में पौधा रोपण। 

12.30 बजे री यूनियन सेमिनार में शिरकत। 

 14.00 से 14.15 तक  प्रेसवार्ता। 

 16.00 बजे प्रस्थान। 

उत्तरप्रदेश के साथ उत्तराखंड के पुलिस अफसर भी आएंगे

 री यूनियन सेमिनार में उप्र के साथ उत्तराखंड के पुलिस उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे। उत्तराखंड की पुलिस महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति व  अजय रौतेला का भी नाम शामिल है। इनके अलावा उप्र में तैनात डीआइजी दिनेश चंद्र दूबे, रामलाल वर्मा, अनिल कुमार सिंह, दिलीप कुमार, दिनेश पाल सिंह, वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, कृष्ण बहादुर सिंह, हरीश कुमार, राजेश कृष्णा, शिव शंकर सिंह, श्रीपर्णा गांगुली शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक रीता राय, अशोक कुमार पांडेय, शिव प्रसाद उपाध्याय, अशोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, सौमित्र यादव, योगेश सिंह, राहुल यादुवेंदु, अमित मिश्र, दयानंद मिश्र, नागेश्वर सिंह, बालेंद्र भूषण सिंह, डा. अरविंद भूषण पांडेय, राजीव मल्होत्रा, प्रमोद कुमार प्रथम, लल्लन सिंह, लल्लन राय, महेंद्र यादव, डा. अखिलेश कुमार व जुगुल किशोर शामिल हैं। सेवानिवृत्त आईपीएस अतुल कुमार सक्सेना, हरिनारायण सिंह, रामप्रताप सिंह व माम बोध भी शिरकत करेंगे। 

2018 में शुरू हुआ था पहला सेमिनार

 मुरादाबाद स्थित डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी ने वर्ष 2018 में री यूनियन सेमिनार का आयोजन शुरू किया। डीजीपी ओपी सिंह ने पहले री यूनियन सेमिनार का भी शुभारंभ किया था। आयोजन की रूप रेखा पुलिस अकादमी के तत्कालीन निदेशक/एडीजी सुनील कुमार गुप्ता ने खींचा था। 

chat bot
आपका साथी