अब रसोई गैस बुक कराने में नहीं होगी परेशानी, हॉकर करेेंगे ये काम Moradabad News

एटीएम कार्ड से भुगतान कर पाएंगे गैस की कीमत। गैस सुरक्षा की मिलेगी पूरी गारंटी। इस कवायद से उपभोक्ता को मिलेगी सुविधा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 12:57 AM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 06:02 PM (IST)
अब रसोई गैस बुक कराने में नहीं होगी परेशानी, हॉकर करेेंगे ये काम Moradabad News
अब रसोई गैस बुक कराने में नहीं होगी परेशानी, हॉकर करेेंगे ये काम Moradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन। रसोई गैस बुक कराने के लिए अब एप या एसएमएस करने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि हॉकर आपके घर पर आकर गैस बुक करेगा और तत्काल सिलेंडर भी उपलब्ध करा देगा। गैस की कीमत नकद देने से बजाय एटीएम से भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध होगी। तेल कंपनियां हॉकरों को प्वाइंट आफ सेल (पीओएस) मशीन उपलब्ध कराने जा रही हैं। 

एप का करना पड़ता है प्रयोग

रसोई गैस बुक कराने के लिए वर्तमान में एप का प्रयोग करना पड़ता है। इसके अलावा एसएमएस या कॉल करनी पड़ती है। गैस बुकिंग होने के 24 घंटे के अंदर रसोई गैस की आपूर्ति की जाती है। गैस का भुगतान कैशलेस करने के लिए इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन करना पड़ता है। अन्यथा घर पर आने वाले हॉकर को नकद भुगतान करना पड़ता है। हॉकर सिलेंडर आपूर्ति करने की रसीद एजेंसी से लाकर उपभोक्ता को देता है। 

अब मिलेंगी अन्य सुविधाएं

तेल कंपनियां गैस बुक कराने, कैशलेस भुगतान करने व अन्य सुविधा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने जा रही हैं। इसके लिए कंपनियां सभी हॉकर को पीओएस मशीन देने जा रही हैं। मोबाइल नेटवर्क के द्वारा पीओएस मशीन कंपनी के मुख्य सर्वर व एजेंसी के सिस्टम से जुड़ी होगी। हॉकर सिलेंडर आपूर्ति करने के 30 दिन के अंदर उपभोक्ता के घर जाएगा और उपभोक्ता की मांग पर हॉकर पीओएस मशीन से गैस की बुक कर देगा और तत्काल सिलेंडर की आपूर्ति भी करेगा। गैस देने के साथ पीओएस मशीन से रसीद प्रिंट होकर बाहर निकल आएगी। उपभोक्ता एटीएम कार्ड को पीओएस मशीन पर स्वाइप कर गैस की कीमत का भुगतान कर सकते हैं। व्यवस्था से गैस लेने वालों को कंपनी दुर्घटना होने पर विशेष दुर्घटना बीमा के तहत भुगतान भी करेगी। हॉकर गैस की अधिक कीमत भी नहीं ले पाएगा। 

तेल कंपनियों ने पीओएस मशीन की आपूर्ति करनी शुरू कर दी है। मुरादाबाद जिले के एजेंसी संचालकों को पीओएस मशीन उपलब्ध हो जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि हॉकरों को इसी माह पीओएस मशीन उपलब्ध होने जा रही है। 

chat bot
आपका साथी