सम्भल में पिछले पांच दिनों से नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव,प्रशासन ने ली थोड़ी राहत की सांस Sambhal News

राहत का पांचवां दिन 144 रिपोर्ट निगेटिव। पांच दिन से सम्भल में कोई भी संक्रमण का नया मामला नहीं आया अब तक कुल संख्या 28 एक्टिव केस 17।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 11:22 AM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 11:22 AM (IST)
सम्भल में पिछले पांच दिनों से नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव,प्रशासन ने ली थोड़ी राहत की सांस Sambhal News
सम्भल में पिछले पांच दिनों से नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव,प्रशासन ने ली थोड़ी राहत की सांस Sambhal News

सम्भल,जेएनएन। सम्भल के लिए पिछला पांच दिन राहत भरा रहा है। आखिरी संक्रमित केस 8 मई को मिला। इसके पांच दिन बाद भी जनपद में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिला है। बुधवार को जनपद में कुल 144 रिपोर्ट आई है। इसमें सभी केस निगेटिव हैं। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाट स्पाट तथा विभिन्न जगहों पर जाकर आशंकितों की सैंपङ्क्षलग की। बुधवार तक स्वास्थ्य विभाग ने 2266 आशंकितों की सैंपङ्क्षलग कर ली थी। इसमें से 28 केस संक्रमण के मिले जबकि 1571 की रिपोर्ट निगेटिव रही है। अब भी 500 लोगों के जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सीएमओ डॉ. अमिता ङ्क्षसह ने बताया कि जनपद में कुल 11 हाट स्पाट बनाए गए हैं। इसमें सरायतरीन का भूड़ा, दीपा सराय का पेपटपुरा, नई सराय, रजपुरा कस्बा, जुनावई का रिवाड़ा, गुन्नौर का मेहुआ हसनगंज, गुन्नौर का तरफरी, चन्दौसी का बेहटा साह शामिल हैं। इन सभी जगहों पर कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है।

भर्ती संक्रमितों की स्थिति

कोविड चिकित्सालय नरौली - 6

एल-दो कोविड टीएमयू मुरादाबाद - 4

एल-1 कोविड अमरोहा - 6

एलएनजेपी दिल्ली - 1

कुल ठीक हुए मरीज - 11

जनपद - सम्भल

ताजा नए मामले - 0

एक दिन पहले के नए मामले - 0

कुल मामले--मौत--स्वस्थ हुए

मामलों की ताजा स्थिति 28 0 11

एक सप्ताह पहले की स्थिति 0 0 0

chat bot
आपका साथी