Moradabad Rice Scam : कुंदरकी की चार राइस मिलों से होगा अनुबंध, प‍िछले साल हुआ था बड़ा घोटाला

Moradabad Rice Scam भारत राइस मिल न्यू इंडिया राइस मिल एमएएच राइस मिल कमालपुर और सूर्य राइस मिल को अनुबंध करने के लिए हरीझंडी दे दी गई है। पिछले साल ठाकुरद्वारा की राइस मिलों ने लाखों रुपये से चावल हड़प लिए थे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 03:42 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:42 PM (IST)
Moradabad Rice Scam :	कुंदरकी की चार राइस मिलों से होगा अनुबंध, प‍िछले साल हुआ था बड़ा घोटाला
धान खरीद 16 राइस मिलों की जियो टैगिंग।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Moradabad Rice Scam : पिछले साल ठाकुरद्वारा की राइस मिलों ने लाखों रुपये से चावल हड़प लिए। इसलिए इस साल अधिकारी राइस मिलों की पूरी पड़ताल करके ही अनुबंध करना चाहते हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी (डिप्टी आरएमओ) राजेश्वर प्रताप सिंह ने कुंदरकी की चार राइस मिलों का स्थलीय निरीक्षण करके उनके मालिकों से अनुबंध करने के लिए कह दिया।

डिप्टी आरएमओ राजेश्वर प्रताप सिंह कुंदरकी क्षेत्र पहुंच गए। उन्होंने कुंदरकी ब्लाक में किया चार राइस मिलों का निरीक्षण किया। भारत राइस मिल, न्यू इंडिया राइस मिल, एमएएच राइस मिल, कमालपुर और सूर्य राइस मिल को निरीक्षण के दौरान उन्होंने अनुबंध करने के लिए हरीझंडी दे दी। इन चारों मिलों के पास स्वालटैक्स मशीनें हैं। यह मशीन चावलों को टूटने से बचाने के लिए काम करती हैं। निरीक्षण के दौरान इसी क्षेत्र की एक राइस मिल में मशीन नहीं लगी होने पर डिप्टी आरएमओ ने उसके मालिक से अनुबंध करने से इन्कार कर दिया। अनुबंध के लिए चिह्नित होने वाली राइस मिलों में एक घंटे में बीस क्विंटल धान के चावल बनाने की क्षमता है। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि एसएमआइ कुंदरकी समरपाल सिंह को निर्देश दिए गए हैं अन्य राइस मिलों की व्यवस्थाएं देख लें। जितनी राइस मिलें मानक पूरा करेंगी उन्हीं के साथ अनुबंध नहीं किया जाएगा। इस बार राइस मिलों के चयन को लेकर कोई भी जोखिम नहीं लेना है। अब तक सोलह राइस मिलों की जियो टैगिंग कराई जा चुकी है। इनमें से 11 राइस मिलों के स्वामियों ने पंजीकरण करा लिया है।

​​​​​यह भी पढ़ेें :-

Railway Puja Special Train : मालगाड़‍ियों को रोककर चलाई जाएंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़ें क‍िस द‍िन चलेगी कौन सी ट्रेन

Accident in Sambhal : ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, भाकियू से जुड़े तीन किसानों की मौत, एक की हालत गंभीर

Religion Conversion in UP : अमरोहा से जुड़े मतांतरण के तार, कई लोगों से हो सकती है पूछताछ

Religion Conversion in UP : मौलाना कलीम सिद्दीकी के खास सहयोगी सरफराज के मोबाइल फोन ने खोले कई चौंकाने वाले राज

Ajam Khan News : सांसद आजम खां के खिलाफ पांच मुकदमे निचली अदालत में चलाए जाने पर 12 को होगा फैसला

chat bot
आपका साथी