खुद का घर खरीदने के ल‍िए नौकरानी बन गई चोर, बुर्के में 15 लाख का जेवर छ‍िपाकर हो गई फरार

The maid stole jewelry worth 15 lakhs in Moradabad निर्यातक के घर में तीन साल से काम कर रही नौकरानी ने मालिक को लगाया चूना। मुगलपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे में मह‍िला को गिरफ्तार कर ल‍िया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 09:32 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 09:32 AM (IST)
खुद का घर खरीदने के ल‍िए नौकरानी बन गई चोर, बुर्के में 15 लाख का जेवर छ‍िपाकर हो गई फरार
बुर्के के अंदर छिपाकर 15.20 लाख गहने चोरी कर ले गई नौकरानी।

मुरादाबाद, जेएनएन। The maid stole jewelry worth 15 lakhs in Moradabad । निर्यातक के घर में तीन साल से काम करने वाली नौकरानी घर में रखे गहने और नकदी बुर्के के अंदर छिपाकर चोरी कर ले गई। जब निर्यातक के परिवार को घर में चोरी की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन में मुगलपुरा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, इसके बाद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपित नौकरानी को उसके घर से गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी किए गए गहने और नकदी बरामद कर ली।

एसपी सिटी अमित कुमार आनंद और कोतवाली सीओ इंदू सिद्धार्थ ने बताया कि मुगलपुरा थाना क्षेत्र के पीरबैग निवासी निर्यातक शुएब के घर में शनिवार को चोरी होने की सूचना मिली थी। निर्यातक ने आरोप लगाया था कि उनके कमरे में रखी अलमारी से सोने के आभूषणों के साथ ही हीरे का हार और 50 हजार रुपये नकदी की चोरी हुई है। चोरी हुए सामान की कीमत 15 लाख 20 हजार रुपये है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज से जांच करनी शुरू की। इस दौरान घर से केवल एक महिला के बुर्के में बाहर जाने की पुष्टि हुई। संदेह पर पुलिस ने घर में काम करने वाले नौकरानी अर्शी परवीन निवासी पीरबैग के घर पर छापेमारी की। इस दौरान वह घर पर ही मिल गई। जब नौकरानी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना को स्‍वीकारते हुए सारा सामान बरामद करा दिया। पुलिस की पूछताछ में नौकरानी ने बताया कि उसने घर खरीदने के इरादे से चोरी की थी। थोड़ी और देर पुलिस न आती तो वह मुरादाबाद छोड़ चुकी होती। पुलिस ने आरोपित के पास सोने की चेन, हीरे का हार, नथ, अंगूठी के साथ ही अन्य सामान बरामद कर लिया। आरोपित को कोर्ट में पेश करने करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

परिवार का भरोसा जीतकर की चोरी

मुगलपुरा थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस चोरी का पर्दाफाश महज 12 घंटे में किया गया है। आरोपित नौकरानी पर निर्यातक का परिवार बहुत भरोसा करता था। इसलिए घर में कहीं पर उसके आने-जाने में कोई पाबंदी नहीं थी। इसी भरोसे का फायदा उठाकर अर्शी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपित को पकड़ने में उपनिरीक्षक राजवेेंद्र कौर के साथ अन्य महिला पुलिस कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी