Moradabad Education News : इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त, रोजगारपरक कोर्स के ल‍िए ले सकते हैं दाख‍िला

राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र में जुलाई 2021 सत्र के लिए दाखिले की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसकी अंतिम तिथि को इग्नू द्वारा बढ़कर 16 अगस्त कर दिया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:49 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:49 AM (IST)
Moradabad Education News : इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त, रोजगारपरक कोर्स के ल‍िए ले सकते हैं दाख‍िला
तीन अगस्त से सत्रांत परीक्षा जून 2021 का आयोजन भी प्रतिदिन दो पालियों में किया जा रहा है।

मुरादाबाद, संवाद सहयोगी। रामपुर के राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र में जुलाई 2021 सत्र के लिए दाखिले की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसकी अंतिम तिथि को इग्नू द्वारा बढ़कर 16 अगस्त कर दिया गया है। इसके साथ केंद्र पर तीन अगस्त से सत्रांत परीक्षा जून 2021 का आयोजन भी प्रतिदिन दो पालियों में किया जा रहा है।

प्राचार्य डॉ पी के वार्ष्णेय ने बताया कि इग्नू मुक्त दूरस्थ माध्यम (ओडीएल मोड) से उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करता है। असमे रोजगारपरक डिप्लोमा, सर्टिफिकेट एवं प्रोफेशनल स्नातक एवं पीजी डिग्री के कोर्स उपलब्ध है। इग्नू में ऑनलाइन माध्यम से www.ignou.ac.in पर लॉगिन कर दाखिला लिया जा सकता है। एमए एजुकेशन, एमएसडब्ल्यू, एमए लोक प्रशासन, एमए रूरल डेवलपमेंट, बीए, बीकॉम, ड़ीएनएचईं, सीआईजी, सीडीएम आदि कोर्स महाविद्यालय में उपलब्ध है, जिनमे दाखिला लिया जा सकता है।

दाख‍िले के ल‍िए होगी मारामारी : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है। अब एडमिशन को लेकर मारामारी होने की संभावना है। सबसे ज्यादा दिक्कत राजकीय डिग्री कालेज में सामने आएगी। क्योंकि इनकी फीस कम होने के कारण अधिकतर छात्र इनमें एडमिशन लेना चाहते हैं। इस बार इंटर में बिना परीक्षा दिए तमाम छात्र पास किए गए हैं, जिसके कारण प्रवेश की समस्या पैदा हो सकती है। इससे छात्र-छात्राओं की चिंता बढ़ गई है। कोरोना काल के चलते इस बार इंटर में बिना परीक्षा दिए ही सीबीएसई, यूपी बोर्ड आदि के छात्र-छात्राओं को पास कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं को अंक भी अच्छे मिले हैं, जिससे छात्र-छात्राएं संतुष्ट हैं। ऐसे में जो छात्र-छात्राएं स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक हैं। उनको प्रवेश की चिंता सताने लगी है। लोगों का मानना है कि इस बार काफी संख्या में छात्र-छात्राएं इंटर में उत्तीर्ण हुए हैं। इंटर में नंबर भी अच्छे मिले हैं। ऐसे में मेरिट लिस्ट हाई जाने के कारण कम मेरिट वाल छात्र प्रवेश से वंचित रह सकते हैं। डिग्री कालेजों में सीटें कम पड़ना स्वाभाविक है। सीटें कम पड़ने से काफी संख्या में लोग एडमिशन से वंचित भी रह सकते हैं। इसके चलते इंटर में पास हुए अधिकतर छात्र-छात्राएं चिंतित हैं। उनका कहना है कि इस बार रिजल्ट अच्छा होने के चलते कालेजों में सीटें बढाई जानी चाहिए, जिससे छात्र-छात्राओं को आसानी से एडमिशन मिल सके। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.पीके वार्ष्णेय ने बताया कि स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन शुरू हो चुकी है, जो 15 अगस्त तक चलेगी। 

chat bot
आपका साथी