Moradabad Education news : केंद्रीय विद्यालय में चलेगी गाइडेंस क्लास, 25 अभिभावकों ने ही दी लिखित अनुमति

Moradabad Education news लिखित अनुमित देने वाले अभिभावकों के बच्चे ही जा सकेंगे स्कूल। एक घंटे की होगी गाइडेंस क्लास स्कूल जाकर करा सकेंगे समस्या का समाधान।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 12:10 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 12:10 PM (IST)
Moradabad Education news : केंद्रीय विद्यालय में चलेगी गाइडेंस क्लास, 25 अभिभावकों ने ही दी लिखित अनुमति
Moradabad Education news : केंद्रीय विद्यालय में चलेगी गाइडेंस क्लास, 25 अभिभावकों ने ही दी लिखित अनुमति

मुरादाबाद, जेएनएन। केंद्रीय विद्यालय में सोमवार से एक घंटे की गाइडेंस क्लास चलेगी। इस क्लास को वही छात्र एवं छात्राएं कर सकेंगे, जिनके अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने की लिखित अनुमति दी है। प्रधानाचार्य विजेश कुमार ने बताया कि कक्षा नौ से 12 तक के सिर्फ 25 छात्रों के माता-पिता ने ही अपनी लिखित अनुमति विद्यालय को दी है। सभी बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देश का पालन करने के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।

अनलॉक-4 में केंद्र सरकार ने विद्यालयों को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने की अनुमति दी थी। इसके तहत सिर्फ कक्षा नौ से 12 तक के उन्हीं विद्यार्थियों को विद्यालय जाने की अनुमति थी, जिनके अभिभावक लिखित सहमति दें। हालांकि, छात्र सिर्फ शिक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए ही विद्यालय जा सकते हैं, सामान्य पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित होगी। केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेश कुमार ने बताया कि हमें सिर्फ 25 अभिभावकों की ही सहमति मिली है। ऐसे में सामान्य कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित होंगी, कक्षा नौ से 12 तक के इन सभी बच्चों की एक घंटे की गाइडेंस क्लास होगी। इसमें छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं के समाधान के लिए विद्यालय आ सकेंगे।

माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्य सोमवार से लेंगे सहमति

जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि माध्यमिक स्कूलों में फिलहाल किसी भी छात्र को जाने की अनुमति नहीं है। सोमवार से सभी प्रधानाचार्य अभिभावकों से संपर्क करके उनके लिखित सहमति लेंगे, जो अभिभावक सहमति देंगे उन्हीं के बच्चे विद्यालय जा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी