Moradabad Development Authority : दीपावली से पहले एमडीए की व्यावसायिक संपत्ति होेगी नीलाम

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की व्यवसायिक संपत्ति की दीपावली से पहले नीलामी होगी। इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारी संपत्ति को बेचने की तैयारी कर रहे हैं। अगले सप्ताह में सभी योजनाओं के प्लाट नीलामी के लिए खोले जा रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 03:20 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:20 PM (IST)
Moradabad Development Authority : दीपावली से पहले एमडीए की व्यावसायिक संपत्ति होेगी नीलाम
इसी सप्ताह संपत्तियों का विज्ञापन जारी करने की तैयारी।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की व्यावसायिक संपत्ति की दीपावली से पहले नीलामी होगी। इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारी संपत्ति को बेचने की तैयारी कर रहे हैं। अगले सप्ताह में सभी योजनाओं के प्लाट नीलामी के लिए खोले जा रहे हैं।

नया मुरादाबाद के सेक्टर-दो व्यवसायिक संपत्ति भी नीलाम होगी। सभी योजनाओं के प्लाटों को नीलामी के माध्यम से बेचा जाना है। एमडीए उपाध्यक्ष मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि हमने सभी योजनाओं में पड़ी व्यवसायिक संपत्तियों की नीलामी करने का फैसला लिया है। ऐसे सभी संपत्तियों की सूची बनाई जा रही है। नया मुरादाबाद के सेक्टर-दो में व्यवसायिक संपत्तियां हैं। उन्हें भी नीलाम किया जाना है। एक सप्ताह के अंदर सभी को बेचने के लिए विज्ञापन जारी करा दिया जाएगा। दीपावली से पहले नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इंटर बटालियन प्रतियोगिता में 24 यूपी बटालियन ने बाजी मारी : 24 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से आयोजित सीएटीसी -91 शिविर का आयोजन कृष्णा बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज मंगूपुरा में किया गया। शिविर में आयोजित प्रतियोगिताओं में आल ओवर इंटर बटालियन प्रतियोगिता में 24 यूपी बटालियन ने बाजी मारी। शिविर में ब्रिगेडियर वेंकटेश शर्मा ने कहा कि एकता और अनुशासन का पालन करते हुए गर्ल्स कैडेट भी राष्ट्रीय फलक पर परचम लहरा रही है। इस शिविर में बरेली ग्रुप की कुल नौ बटालियंस के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। इस शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। जिनमें 24 यूपी बटालियन एनसीसी का दबदबा कायम रहा। ड्रिल, फ्लैग एरिया और सर्वोच्च कैडेट प्रतियोगिता में 24 यूपी बटालियन एनसीसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आल ओवर इंटर बटालियन प्रतियोगिता में भी 24 यूपी बटालियन ने बाजी मारी। सांस्कृतिक कार्यक्रम और गार्ड आफ ऑनर में नवीं यूपी बटालियन प्रथम स्थान पर रही। शिविर का निरीक्षण ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वेंकटेश शर्मा ने किया। शिविर कमांडेंट कर्नल विजय सिंह के निर्देशन में कैंप का संचालन हुआ। इस अवसर पर कर्नल राजेश मिश्रा, कर्नल मोनीश शर्मा, कैप्टन मुनीश शर्मा, लेफ्टिनेंट डा राजीव चौहान, लेफ्टिनेंट रत्नेश जयसवाल, फर्स्ट आफिसर एन के माथुर, लेफ्टिनेंट शशांक शर्मा,सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह समेत बटालियन के समस्त जेसीओ एवं एनसीओ उपस्थित रहे।

​​​​​यह भी पढ़ेें :-

Accident in Sambhal : ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, भाकियू से जुड़े तीन किसानों की मौत, एक की हालत गंभीर

Religion Conversion in UP : अमरोहा से जुड़े मतांतरण के तार, कई लोगों से हो सकती है पूछताछ

Religion Conversion in UP : मौलाना कलीम सिद्दीकी के खास सहयोगी सरफराज के मोबाइल फोन ने खोले कई चौंकाने वाले राज

Azam Khan News : एमपी-एमएलए कोर्ट में सांसद आजम खां के खिलाफ पांच मुकदमों में आज होगी सुनवाई

chat bot
आपका साथी