Moradabad crime : मोटे मुनाफे का लालच देकर पति और पत्‍नी करते हैं ठगी, तलाश में जुटी पुलिस

विधवा मां का सहारा बनने की चाहत में ठगी की शिकार हुई आकांक्षा का कहना है तीन लोग ग‍िरोह बनाकर कई लोगों को ठग चुके हैं। इन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 10:56 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 10:56 AM (IST)
Moradabad crime : मोटे मुनाफे का लालच देकर पति और पत्‍नी करते हैं ठगी, तलाश में जुटी पुलिस
मोटे मुनाफे का लालच देकर पति और पत्‍नी करते हैं ठगी।

मुरादाबाद, जेएनएन। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने बेरोजगारों के ठगने वाले मास्टर माइंड दंपती की तलाश शुरू कर दी है। इस गिरोह ने कुछ छात्राओं को भी अपने गिरोह में शामिल कर रखा है।

सिंंचाई विभाग में की चतुर्थ श्रेणी अधिकारी की बेटी आकांक्षा भी छात्रा के बताने पर भी ठगों के झांसे में आई थी। उसका सपना विधवा मां का सहारा बनना था। लालच में अपने ही 45 हजार रुपये गवां बैठी। थाना सिविल लाइंस के हाईडिल कालोनी आंबेडकर पार्क निवासी आकांक्षा ने जनवरी माह में उसके घर संभल के थाना बनियाठेर के गांव पीपली निवासी ऊषा उर्फ प्रिया आई थी। उसके साथ हरदेश उर्फ कमल और शैलेंद्र सिंह भी थे। आरोप है कि तीनों ने आकांक्षा को स्मार्ट वैल्यू प्रोडक्ट एंड सर्विसेस नाम की कंपनी से जोड़कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद कुछ फर्जी कागजात दिखाकर आरोपितों ने आकांक्षा के हस्ताक्षर भी करा लिए। बाद में तरह-तरह के शुल्क जमा करने के नाम पर 45 हजार रुपये भी ले लिए। रकम ऐंठने के बाद आकांक्षा को न तो कोई काम मिला और ना ही उसके पैसे वापस हुए। आकांक्षा का आरोप है कि तीनों आरोपी गिरोह बनाकर इसी तरह कई अन्य लोगों को भी ठग चुके हैं। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी। थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक नवल मारवाह ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपित ऊषा उर्फ प्रिया, हरदेश उर्फ कमल और शैलेंद्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी देने के आरोप में मुकदमा करके आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी